मां अंजनी के लाल के हर स्वरूप ने मन मोहा हवन, सुंदरकांड और ध्वजा परिवर्तन के बीच राममय हुआ वातावरण
उदयपुर । चैत्र सुदी पूर्णिमा के पावन अवसर पर आराध्य देव श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव सर्वत्र हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले भर में चहुंओर हनुमान जन्मोत्सव की धूम देखी गई। मंदिरों में अल सुबह से धार्मिक आयोजन शुरू हुए। उदयपुर के बड़गांव स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में हनुमान जनमोत्सव का उल्लास सूर्य की पहली किरण के साथ शुरू हुआ। इस शुभ अवसर पर प्रभु श्री बालाजी के मनमोहक आंगी श्रृंगार के साथ पूरे मंदिर परिसर को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। हवन-पूर्णाहुति के बाद मंदिर के शिखर पर 25 से 30 फीट की ऊंचाई पर ध्वजा परिवर्तित की गई जिसके दर्शन गांव की परिधि में प्रवेश करने वाले हर भक्त को आसानी से हो सकेंगे। जय श्री राम जय जय हनुमान के जयकारों के साथ राममय