सिक्किम के राज्यपाल का अभिनन्दन
उदयपुर। श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा सिक्किम के राज्यपाल महामहिम ओमप्रकाश माथुर का उदयपुर आगमन पर सम्मान एवं अभिनन्दन प्रातः 8 बजे सर्किट हाउस में किया गया। सभा अध्य्क्ष डॉ गिरीश नाथ माथुर द्वारा पगड़ी पहनाकर एवं पूर्व अध्य्क्ष एल एन माथुर द्वारा माल्यार्पण कर समाज के अन्य सदस्यों के साथ स्वागत किया ।
इस शिष्टाचार मुलाकात में उपस्थित मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, समाज सेवी दलपत सुराणा,।शयाम नारायण, प्रेम बिहारी नाग, नरेन्द्र प्रसाद, दीपक, नरेंद्र कुमार, जगदीश नारायण, वित्त सचिव गोविन्द माथुर, मुख्या सचिव दिनेश माथुर, अरविन्द माथुर, रघुनाथ दत्त, सुधीर, देवेन्द्र कुमार, अरुण, गौरव, मोहित, गगन, शिरीष माथुर द्वारा उपरना पहनाकर राज्यपाल का अभिनंदन किया। इस अवसर पर राज्यपाल माथुर को समाज की वार्षिक गतिविधियों की लिखित जानकारी एवं समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया ।
सिक्किम के राज्यपाल का अभिनन्दन
Published : August 27, 2024 12:44 AM IST