घासा पुलिस ने 4 किलो 122 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर अभियुक्त मुकेश को किया गिरफ्तार
घासा । अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली मनीष कुमार के सुपरविजन में घासा थाना प्रभारी प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो 122 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में यह कार्रवाई 25 मई 2025 को की गई। जिले के घासा थाना क्षेत्र में गांदौली निवासी मुकेश पुत्र रामलाल के बाड़े में बने कमरे में तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टे में यह गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के बाद अभियुक्त मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह, हैड कांस्टेबल रामानंद, कांस्टेबल माधव सिंह, महेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल डोली, कांस्टेबल सुरेश कुमार और कांस्टेबल लोकेश रायकवाल शामिल थे।
घासा पुलिस ने 4 किलो 122 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर अभियुक्त मुकेश को किया गिरफ्तार
Published : May 27, 2025 12:00 PM IST
Updated : May 27, 2025 12:00 PM IST