सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठकों के चलते शासन व विभागों के समूह क व ख के सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर 10 से 15 फरवरी तक रोक लगा दी है। इनमें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के साथ विभागाध्यक्ष व उनके अधीन कार्यरत अधिकारी भी शामिल हैं। जिन अधिकारियों की छुट्टी पहले से स्वीकृत थीं, उन छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया है।
GIS 2023: यूपी में सभी अफसरों की छुट्टियों पर रोक, समूह क व ख के समस्त अधिकारी आदेश के दायरे में
Published : February 8, 2023 2:07 AM IST