Padmavat Media
ताजा खबर
राजनीतिराजस्थान

ग्रेन एंड सीडस मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव आज संपन्न

मुकेश धाकड़ लगातार तीसरी बार बने ग्रेन एंड सीडस मर्चेंट अध्यक्ष मोहित गर्ग उपाध्यक्ष, सुनील जैन कोषाध्यक्ष सचिव योगेश गुप्ता, सहसचिव लडडूलाल बैंसला बने 

ग्रेन एंड सीडस मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव आज संपन्न

रामगंजमंडी । ग्रेन एंड सीडस मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव आज चुनाव अधिकारी श्याम बिहारी एडवोकेट एवं हेमंत जैन के निर्देशन में संपन्न हो गए। 

      यह पहला अवसर था जब नवनिर्मित भवन में चुनाव संपन्न हुए हैं। लगातार तीसरी बार व्यापारियों ने मुकेश धाकड़ पर विश्वास जताया और मुकेश धाकड़ ने हैट्रिक लगाई। इससे पूर्व फूलचंद डांगी ने यह कीर्तिमान बनाया था। उसके बाद यह कीर्तिमान श्री धाकड़ ने बनाया है। 

          सुबह से ही व्यापार भवन में व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। सुबह 9:00 बजे से 1:00 तक मतदान हुआ उसके बाद 1 से 2 में लंच रखा गया 2 से 4 बजे के बीच मतदान हुआ चार पदों के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में थे वहीं एक पद का निर्वाचन पूर्व में ही निर्विरोध हो चुका था। 

   362 मतदाताओं में से 361 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी श्याम बिहारी एडवोकेट एवं हेमंत जैन एडवोकेट ने परिणाम घोषित कर दिया। अध्यक्ष पद का मुकाबला मुकेश धाकड़ एवं पीयूष विजयवर्गीय के बीच हुआ मुकेश धाकड़ को 211 मत एवं पियूष विजयवर्गीय को 148 मत मिले और दो मत निरस्त हुए धाकड़ को 63 मतों से विजय घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए वर्तमान उपाध्यक्ष हरकचंद अहीर एवं युवा मोहित गर्ग आमने सामने थे मोहित गर्ग को 259 मत मिले हरकचंद अहीर को 100 मत मिले दो मत इसमें भी निरस्त हुए मोहित गर्ग को 159 मत से विजय घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील जैन एवं भेरूलाल चौधरी आमने सामने थे भेरूलाल चौधरी को 134 मत एवम सुनील जैन को 226 मत मिले इसमें एक मत निरस्त हुआ सुनील जैन को92 मत से विजय घोषित किया गया। सचिव पद का मुकाबला वर्तमान में सहसचिव योगेश गुप्ता एवम अंकुश शर्मा के मध्य था योगेश गुप्ता को 203 मत एवं अंकुश शर्मा को 157 मत मिले इसमें भी एक मत निरस्त हुआ 46 मतो से योगेश गुप्ता को निर्वाचित किया गया। वहीं सहसचिव लड्डूलाल बैंसला पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं।

      जीत के बाद सभी विजय पदाधिकारी ने सभी व्यापारियों का आभार जताया सभी ने बधाई दी इसके बाद सभी विजयी पदाधिकारीयो ने गणेश जी की पूजा अर्चना की एवम सभी के प्रतिष्ठान पर जाकर उनका धन्यवाद दिया। सभी उम्मीदवारों का जुलूस निकाला गया एवं जमकर खुशियां मनाई गई।

Related posts

गौ रक्षा हिन्दू दल ने सोपा ज्ञापन

Padmavat Media

उदयपुर में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं का सम्मान

Padmavat Media

सेवा भाव प्रार्थना से ही प्रभु की कृपा प्राप्त होती है -आचार्य प्रमोद दास शास्त्री

Leave a Comment

error: Content is protected !!