हिरणमगरी पुलिस ने 129.72 करोड़ रुपये की साईबर ठगी मामले में एक और अभियुक्त दिनेश चन्द्र मेनारिया को किया गिरफ्तार
उदयपुर । जिले में साईबर अपराधों पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में हिरणमगरी थाना प्रभारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 129.72 करोड़ रुपये की साईबर ठगी के मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई 21 मई 2025 को की गई, जब पहले से गिरफ्तार अभियुक्तों हर्षवर्धन झा, जयेश कुमार खटीक और तुफान सिंह के कब्जे से 10 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 7 अलग-अलग कंपनियों की मोबाइल सिम, 10 एटीएम कार्ड, चेक बुक, बैंक डायरी और घटना में प्रयुक्त वर्ना कार जब्त की गई थी। इस मामले में प्रकरण संख्या 194/2025 भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 112(2), 61(2) बीएनएस 2023 और आईटी एक्ट की धारा 66, 66डी में थाना हिरणमगरी पर दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
दौरान अनुसंधान, अभियुक्त तुफान सिंह को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला अभियुक्त दिनेश चन्द्र मेनारिया पुत्र दौलतराम मेनारिया निवासी गांव चौकड़ी, थाना आकोला, जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। अभियुक्त दिनेश चन्द्र मेनारिया से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने किन व्यक्तियों के माध्यम से और किससे ये खाते तैयार कराए। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की भूमिका के संबंध में भी अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम में प्रभारी डीएसटी पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह, थाना प्रभारी भरत योगी, सहायक उप निरीक्षक विक्रम सिंह, सहायक उप निरीक्षक वसना राम, हैड कांस्टेबल करतार सिंह, हैड कांस्टेबल हितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुमेर, कांस्टेबल सुमित, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल जितेन्द्र दिक्षित, कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल आनन्द सिंह, कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल हेमेन्द्र पाटीदार और कांस्टेबल करनाराम (साईबर थाना) शामिल थे।
हिरणमगरी पुलिस ने 129.72 करोड़ रुपये की साईबर ठगी मामले में एक और अभियुक्त दिनेश चन्द्र मेनारिया को किया गिरफ्तार
Published : May 27, 2025 11:54 AM IST
Updated : May 27, 2025 11:56 AM IST