Padmavat Media
ताजा खबर
कोरोना-वैक्सीनेशनटॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

HM अनिल विज बोले-कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने को हम तैयार, 100% कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

Reported By : Padmavat Media
Published : June 28, 2021 6:16 PM IST

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार तैयार है। शत – प्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया गया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार की क्या स्टडी है और क्या तैयारी है, पर अनिल विज ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है और हरियाणा में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट का फरीदाबाद में एक केस पाया गया है। उसमें हमने 100% कांटेक्ट ट्रेसिंग के आदेश कर दिए हैं। विज ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना कमजोर हुआ है खत्म नही हुआ, इसलिए ऐहतियात रखें।

DGP के लिए नया पैनल बनाकर केंद्र में भेजा जाए

विज ने कहा कि प्रदेश के DGP मनोज यादव ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख वापस IB में जाने की दरख्वास्त की थी और उन्होंने अपने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है कि मुझे रिलीव दिया कर दिया जाए। इस पर हमने उनकी (DGP) अर्जी स्वीकार कर ली है। होम डिपार्टमेंट को कह दिया गया है कि नया पैनल बनाकर केंद्र में भेजा जाए। इसी प्रकार, मनोज यादव को भी कह दिया गया है कि जब तक नया अरेंजमेंट न हो जाए तब तक काम जारी रखे।

महबूबा जिंदगीभर चुनाव न लड़ें, 370 नहीं होगी बहाल

महबूबा मुफ्ती ने कहा है जब तक धारा 370 बहाल नहीं होगी, वह तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस पर जवाब देते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा वह सारी जिंदगी बैठी रहें। उससे क्या फर्क पड़ता है। धारा 370 अब इस देश में दोबारा नहीं लग सकती।

कांग्रेस लगभग सभी राज्यों में टूट रही

पंजाब में अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बटाला के सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व पर्यटन मंत्री अश्वनी सेखड़ी के वर्करों समेत अकाली दल में शामिल होने की बात सामने आ रही है। इस पर विज ने चुटकी ली और कहा कि कांग्रेस तो सारे देश में लगभग सभी राज्यों में टूट रही है। कांग्रेस पार्टी का जो नैरेटिव और उनके बयान हैं, वह सभी सुनते हैं। इसे जनता किसी भी हाल में स्वीकार नहीं कर सकती। सारे प्रदेशों में काफी भगदड़ मची है और यही हाल पंजाब में भी हो रहा है।

Related posts

शुद्ध के लिए युद्व अभियान जारी, करीब 13 किलोग्राम सोहनपापडी नष्ट (800 ग्राम के 17 जार), घी व बादाम के लिए नमूने

Padmavat Media

फोस्टर केयर सोसायटी ने बच्चों के साथ मनाया योगा दिवस

Padmavat Media

सप्ताह के अंतिम दिन योगा एक्सपर्ट विनोद कुमार रेगर ने पावर योगा का अभ्यास करवाया

Padmavat Media
error: Content is protected !!