कोटा शहर में थाना अनंतपुरा पुलिस की कार्रवाई : हनी ट्रेप गैंग का मुख्य सरगना सागर अग्रवाल उर्फ नन्नू व महिला गिरफ्तार
जयपुर । कोटा शहर की अनन्तपुरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर चैट कर व्यापारियों को प्रेम जाल में फंसा उन्हें मिलने के बहाने अकेले में बुलाकर बंधक बना मोटी रकम ऐंठने वाले हनीट्रैप गिरोह के मुख्य सरगना सागर अग्रवाल उर्फ नन्नू निवासी बोम्बे योजना उद्योग नगर सहित महिला रहनुम्मा को बापर्दा गिरफ्तार किया है। दोनों को शिनाख्तगी के लिए कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि थाना अनन्तपुरा में 03 मार्च को एक व्यापारी ने रिपोर्ट दी कि मोनिका सिंघानिया नाम की फेसबुक आईडी से 5 दिन तक बात हुई। इसके बाद लड़की ने 25 फरवरी को मिलने के लिए कर्णेश्वर महादेव पर बुलाया। मन्दिर के बीच रास्ते चार लडको ने मेरी ही कार में किडनेप कर लिया। कार में 2-3 घण्टे तक सुनसान इलाके में घुमाते रहे। डराकर धमकाकर बदमाशो ने फोन पे के माध्यम से 1 लाख रुपये ऑनलाईन ट्रॉसफर करवा लिए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गैंग की पहचान कर तलाश के लिए सीओ मनीष शर्मा के सुपर विजन एवं एसएचओ भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसुचना संकलन, फेसबुक व बैंक एकाउन्ट की जानकारी कर पूर्व में घटना में शामिल तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मुख्य सरगना सागर अग्रवाल उर्फ नन्नु घटना के बाद से ही फरार था, जिसको टीम द्वारा लगातार तलाश कर शनिवार को गिरफ्तार किया गया। सागर अग्रवाल बोम्बे योजना में अपनी मुँहबोली बहन रहनुम्मा को लेकर लिव इन में रहने लग गया। इनकी दोस्ती साजन वैष्णव व शोयब से हो गयी। इनकी एक मित्र विज्ञान नगर निवासी अलीना भी हैं। फिर सागर अग्रवाल व शोयब नें मिलकर रहनुम्मा व अलीना की सहायता से कोटा शहर के व्यापारियों को फेसबुक चैटिंग कर फंसा कर रुपये ऐठने की योजना बनाई।
जिसके अनुसार शोयब ने इन दोनों लडकियों की फर्जी फेसबुक एकाउन्ट मोनिका सिंघानिया (अंशु) के नाम से बनाया। उस एकाउन्ट को सागर ही चलाता था जो लडकी बनकर व्यापारियों से बात करता था व्यापारी के द्वारा वीडियो मांगने पर अलीना व रहनुम्मा का वीडियो कॉल पर बात करवाता। जब व्यापारी मिलने के लिए तैयार होता तो लडकी के द्वारा बात करके सुनसान इलाके में बुला लेता।
वहाँ पर गैंग के अन्य सदस्य छुप कर ताक में रहते थे, व्यापारियों के आते उसको कब्जे में लेकर उससे नकदी छीन लेते थें। तकनीकी आसूचना के द्वारा मुख्य सरगना सागर अग्रवाल को उद्योग नगर से पकडा गया। अलीना नाम की लड़की ईवेंट कार्यक्रम से दस्तयाब किया गया। रहनुम्मा को दस्तयाब किया गया।
पूछताछ में अलीना द्वारा उद्योग नगर की घटना व सागर व रहनुम्मा द्वारा थाना अनन्तपुरा की घटना करना स्वीकार किया। अलीना को थाना उद्योग नगर को सौंप पर सागर व रहनुम्मा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। जहां पर पीडित व्यापारी द्वारा शिनाख्ती कार्यवाही करवाई जायेंगी। शिनाख्ती के बाद पुनः गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी। पूर्व में सागर अग्रवाल व रहनुम्मा ने मिलकर थाना महावीर नगर व अनन्तपुरा में भी प्रकरण दर्ज करवाये थे।
इस कार्रवाई में एसएचओ भूपेन्द्र सिंह सहित एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल दिनेश, पुष्पेन्द्र, फरसाराम व राजेन्द्र शामिल थे।
कोटा शहर में थाना अनंतपुरा पुलिस की कार्रवाई : हनी ट्रेप गैंग का मुख्य सरगना सागर अग्रवाल उर्फ नन्नू व महिला गिरफ्तार
Published : March 9, 2025 7:57 PM IST
Updated : March 9, 2025 7:58 PM IST