Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, पुलिया की दीवार से टकराई जीप; 3 लोग गंभीर घायल

Reported By : Padmavat Media News
Published : January 4, 2025 5:11 PM IST

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, पुलिया की दीवार से टकराई जीप; 3 लोग गंभीर घायल

जयपुर । राजस्थान में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी में कुछ दिन पहले ही बहुत भयानक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें अभी तक 20 लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती है. इस हादसे के बाद अब फिर से जयपुर में लापरवाही के चलते सड़क हादसा हो गया हैं. जिसमें जिले के शाहपुरा इलाके में एक सवारियों से भरी एक जीप बेकाबू होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिनमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल है.

चालक कर रहा था फोन पर बात
सभी घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है. जीप में सवार लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है. चालक एक हाथ से जीप चला रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान जीप ने अपना नियंत्रण खो दिया और पुलिया से जा टकराई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई.

सभी घायल जयपुर रेफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शाहपुरा के देवन तिराहे पर स्थित पुलिया पर हुई. जीप में कई लोग सवार थे. जिसमें चालक की लापरवाही की वजह से अचानक जीप ने नियंत्रण खो दिया और पुलिया की दीवार से टकरा गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया.

Related posts

एमएलएसयू पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने किया कोटा स्थित ऐलन कोचिंग संस्थान का दौरा, उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Padmavat Media

राज्य सरकार का यही प्रयास, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हो हर नागरिक के पास – रामलाल जाट

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी का उदयपुर जिला में विस्तार किया 

Padmavat Media
error: Content is protected !!