Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

उदयपुर में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर एवं रक्तदान का आयोजन

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : November 14, 2024 11:50 PM IST
Updated : November 16, 2024 1:23 PM IST

उदयपुर में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर एवं रक्तदान का आयोजन

उदयपुर । शहर में उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, जिला इकाई उदयपुर और इंडिया बुल राइडर्स मोटरसाइकिल क्लब, वायज मोटर्स एवं रॉयल एनफील्ड सेक्टर 3, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 10 नवंबर 2024 को रोटरी बजाज भवन, रानी रोड पर भव्य नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर एवं रक्तदान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 51 यूनिट रक्तदान हुआ, और 1620 से अधिक लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया, जतिन गांधी, आयुक्त देवस्थान विभाग, और नक्षत्र तलेसरा, निदेशक, बडोला हुंडई कंपनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. शंकर बामनिया ने शिविर में उपस्थित सभी काउंटरों का निरीक्षण किया और हर सेवा के संचालन का जायजा लिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने नि:शुल्क चिकित्सा सेवा शिविर की सराहना की और इसे समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक आदर्श पहल बताया। उन्होंने कहा, “रक्तदान महादान है, यह सबसे बड़ा मानवीय कार्य है, जो हमारे समाज को एकजुट करता है और दूसरों की जान बचाने में मदद करता है।”

जतिन गांधी, आयुक्त देवस्थान विभाग, ने इस शिविर के उद्देश्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, “स्वास्थ्य ही जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। ऐसे शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हैं बल्कि समाज में जागरूकता का भी संचार करते हैं।” उन्होंने उपभोक्ता सुरक्षा संगठन और सभी सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों से समाज में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक लाभ पहुँचाया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि नक्षत्र तलेसरा, निदेशक बडोला हुंडई कंपनी, ने शिविर में जनहित के लिए किए जा रहे इस कार्य को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा, “यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार है बल्कि समाज सेवा का एक आदर्श उदाहरण है। स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति फैलाना और आमजन को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने आयोजन समिति, चिकित्सकों की टीम, और सभी स्वयंसेवकों के प्रयासों को सराहा और धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभिन्न नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिसमें आँखों की जांच, बीपी और शुगर जांच, फिजियोथैरेपी, बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस, डेंटल चेकअप, एक्यूप्रेशर, और कैंसर अवेयरनेस फिजिशियन जैसी सेवाएं प्रमुख रहीं। लाभार्थियों ने इन सेवाओं का उपयोग कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया।

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. राजश्री गांधी ने समस्त उपस्थित अतिथियों, चिकित्सा दल, रक्तदान टीम, और सभी कार्यकर्ताओं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “शिक्षा, स्वास्थ्य, और संस्कार जीवन के तीन मूल मंत्र हैं। निरोगी काया सबसे बड़ा सुख है, और इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्वस्थ रहना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि हम एक बेहतर जीवन जी सकें।” उन्होंने इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का आग्रह किया और सभी स्वयंसेवकों की सेवा भावना की सराहना की।

इस आयोजन में जिला अध्यक्ष ऋषि सुखपाल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण नहर, पारस खुर्दिया, एम एस वर्मा, महिला समिति अध्यक्ष डॉ. अल्पना बोहरा, चंद्रकला आर्य, रिकी सुखवाल, और अन्य गणमान्य समाज सेवियों की उपस्थिति ने शिविर की गरिमा को और बढ़ाया। इस सफल आयोजन ने समाज में नि:स्वार्थ सेवा का संदेश देते हुए उपभोक्ता सुरक्षा संगठन और अन्य सहयोगियों की मेहनत को दर्शाता

Related posts

ट्राईबल एम्लाएंज फेडरेशन) TEF की बैठक संपन्न l 

भाण्डवपुर तीर्थ में चातुर्मास आवेदन पत्र किया जारी।

राजपूत समाज की प्री शारीरिक दक्षता दौड़ प्रतियोगिता आयोजित।

Padmavat Media
error: Content is protected !!