चुरू जिले में थाना सरदारशहर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
71 लाख कीमत के अवैध मादक पदार्थ से भरा ट्रक किया जब्त: 406 किलोग्राम डोडा पोस्त और 220 ग्राम अफीम सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
सोयाबीन के छिलकों की आड़ में की जा रही थी, तस्करी पंजाब के रहने वाले हैं तीनों तस्कर
जयपुर/चूरू । चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस की टीम ने डीएसटी व हाईवे मोबाइल टीम की मदद से बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई कर स्टेट मेगा हाईवे सरदारशहर-रतनगढ़ पर नाकाबंदी में एक ट्रक से 406 किलो डोडा पोस्त छिलका व 220 ग्राम अफीम जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सोयाबीन के छिलकों की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी, जिसकी कीमत करीब 71 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी जय यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी लोकेंद्र दादरवाल व सीओ रामेश्वर लाल के सुपरविजन एवं एसएचओ मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में डीएसटी, सरदारशहर थाना पुलिस की टीम द्वारा बुधवार देर रात स्टेट मेगा हाईवे सरदारशहर-रतनगढ़ के बीच नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान टीम ने पंजाब नंबर के एक सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया, जिसमें सोयाबीन के छिलकों की आड़ में 406 किलो डोडा पोस्त छिलका व 220 ग्राम अफीम मिली। ट्रक में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में ट्रक चालक बलजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह जटसिख (52) निवासी सिघेड़ा थाना सिटी बरनाला पंजाब और उसके साथी गुरप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह मजबी सिख (33) निवासी थाना कैंट बठिंडा एवं संदीप सिंह पुत्र लखबीर सिंह (46) निवासी थाना ओड जिला शहीद भगतसिंह नगर नवा शहर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पिछले 10 दिनों में थाना सरदारशहर की यह तीसरी कार्रवाई है। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल कृष्ण कुमार, विक्रम व धन्नाराम एवं हाईवे मोबाइल सरदारशहर के हेड कांस्टेबल शीशराम कांस्टेबल बृजमोहन व ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही। टीम में एसएचओ मदनलाल बिश्नोई सहित कांस्टेबल विनोद कुमार, कर्ण सिंह, अनिल कुमार व सत्य प्रकाश शामिल थे।
