बीमा जागरूकता रथ का शुभारंभ
डूंगरपुर । भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित सबको बीमा अभियान 2047 के क्रम में राज्य बीमा योजना के तहत डूंगरपुर जिले में बीमा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड प्रमुख बीमा कर्ता राजस्थान की तरफ से संपूर्ण राजस्थान में बीमा के प्रति जागरूकता अभियान के रूप में बीमा रथ का शुभारंभ किया गया जिसके तहत संपूर्ण डूंगरपुर जिले में बीमा वाहन रथ से बीमें की अलख जगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया उक्त रैली में बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मुख्य शाखा प्रबंधक विजय जोशी एवं समस्त विकास अधिकारी विजेश पचाल, दीपक शर्मा, अशोकमल कटारा, मयंक भट्ट, वरुण गांधी, सूर्य सिंह राठौड़, ध्रुवीय जैन, यश पांचाल, तथा प्रतिक साद उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रभारी वरुण गांधी ने साजा की।