Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइममहाराष्ट्र

मुंबई के टोरेस घोटाले का इंटरनेशनल कनेक्शन, 2 विदेशी नागरिकों सहित 3 गिरफ्तार

Reported By : Padmavat Media News
Published : January 7, 2025 5:33 PM IST
Updated : January 7, 2025 6:05 PM IST

मुंबई के टोरेस घोटाले का इंटरनेशनल कनेक्शन, 2 विदेशी नागरिकों सहित 3 गिरफ्तार

रिटर्न का वादा कर नहीं मिला पैसा, मुंबई में टोरेस ज्वेलरी ऑफिस के बाहर निवेशकों का हंगामा, कंपनी ने CEO पर लगाए आरोप

मुंबई । शिवाजी पार्क पुलिस ने टोरेस घोटाले के सिलसिले में दो विदेशी नागरिकों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर मुंबई और नवी मुंबई स्थित लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड में निवेश के जरिए रिटर्न देने के बहाने निवेशकों से 13.48 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. टोरेस के निदेशक अशोक सुर्वे और चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी की गई है.

यह घोटाला 6 जनवरी को तब सामने आया जब निवेशकों ने ब्रांड के रिटर्न के वादे पर भरोसा किया था, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के दादर और नवी मुंबई के सानपाड़ा में ब्रांड के स्टोर बंद पाए जाने पर वे चौंक गए. इसके बाद निवेशकों ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई और अपने मूल निवेश की वापसी की मांग की. निवेशकों के अनुसार, कंपनी ने साप्ताहिक रिटर्न का वादा किया था, लेकिन 1 जनवरी के सप्ताह के लिए फंड देना बंद कर दिया. कुछ निवेशकों ने बताया कि उन्हें 30 दिसंबर तक का रिटर्न मिल गया था, लेकिन जनवरी के लिए उन्हें कुछ नहीं बताया गया.

निवेशक प्रदीप देविल्या ने अपने पैसे की वापसी को लेकर अनिश्चितता के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “स्टोर बंद है, और हमें नहीं पता कि हमें पैसे कब वापस मिलेंगे.” एक अन्य निवेशक मुतुजा जरोरा ने बताया कि उन्होंने 52 सप्ताह में 10-11% रिटर्न का वादा किए जाने के बाद 1 लाख रुपये का निवेश किया था, लेकिन अब स्टोर के बंद होने से उन्हें अपने पैसे की चिंता हो रही है.

कई निवेशकों, जिनमें से कुछ ने महत्वपूर्ण रकम का निवेश किया था, ने अनिश्चितता की इसी तरह की स्थिति की सूचना दी, क्योंकि ब्रांड के मालिकों ने कॉल का जवाब नहीं दिया है. एक परिवार द्वारा निवेश की गई कुल राशि, जिसने इसके वादों के आधार पर ब्रांड में निवेश किया था, लगभग 50 लाख रुपये थी. शिवाजी पार्क पुलिस ने महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम, 1999 के तहत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Related posts

मेड़ता में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिंकजा, आरोपी गिरफ्तार

Padmavat Media

भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को तोडने का प्रयास विफल

Padmavat Media

संजय राउत की संपत्ति कुर्क: 1034 करोड़ रुपये के चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई, शिवसेना नेता बोले- किसी से नहीं डरता

Padmavat Media
error: Content is protected !!