Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

अनिल जैन की हत्या की जैन समाज ने की कड़ी निंदा आरोपियों को कड़ी सजा

Published : March 22, 2024 9:14 PM IST

अनिल जैन की हत्या की जैन समाज ने की कड़ी निंदा

आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

उदयपुर । सामाजिक संस्था महावीर जैन परिषद उदयपुर ने व्यवसायी युवा साथी अनिल जैन (पचोरी) की हत्या का जैन समाज ने रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन समाज के मुख्य पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में लूट की वारदात एवं युवा साथी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की गई। श्रद्धाजंलि सभा में परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, सकल दिगम्बर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, सुरेश चित्तौड़ा, यशवंत आंचलिया, नरेन्द्र सिंघवी, निर्मल पोखरना, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता, महामंत्री नितिन लोढ़ा, बीजेएस अध्यक्ष यशवंत कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत आदि अनैक पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान प्रशासन से सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में अपराधियों की शीघ्रताशीघ्र गिरफ्तारी एवं फास्ट टे्रक में मुकदमा चलाकर कठारे सजा दिलाने की मांग की है।

Related posts

नारायण लाल मेघवाल बने कृष्णा कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री

Padmavat Media

सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के लिए रवाना हुए 108 तीर्थयात्री

पाणुन्द कांग्रेस का गढ़ – प्रीती शक्तावत

error: Content is protected !!