Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

जयपुर की शान एम.आई. रोड़ बदहाली के आंसू बहा रही, पर्यटकों और आमजन को हो रही भारी परेशानी

Reported By : Padmavat Media
Published : February 5, 2025 8:54 PM IST

जयपुर की शान एम.आई. रोड़ बदहाली के आंसू बहा रही, पर्यटकों और आमजन को हो रही भारी परेशानी

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी ने विभाग को भेजा पत्र

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर की प्रतिष्ठित मिर्जा इस्माइल रोड (एम.आई. रोड), जो गुलाबी नगर की पहचान और गौरव मानी जाती है, इन दिनों कुछ जगह से जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। कभी आकर्षक और व्यवस्थित नजर आने वाली यह सड़क आज गड्ढों और धूल-मिट्टी के कारण खस्ताहाल दिख रही है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी इससे प्रभावित हो रहे हैं।

पर्यटन नगरी के ह्रदय स्थल पर स्थित यह सड़क राज्य के गौरव और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है, परंतु वर्तमान में इसकी हालत प्रशासन की उदासीनता को उजागर कर रही है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत और एसीसीसीसी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की आयुक्त आईएएस आनंदी को पत्र लिखकर इस सड़क की दुर्दशा पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है ; पत्र संख्या 171/ACCCC/02/2025. पत्र को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी भेजा गया ; शिकायत पंजीयन क्रमांक 022533522004366, दिनांक 05/02/2025. शिकायतकर्ताओं द्वारा जवाबदेही सुनिश्चित की गई है ।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि एम.आई. रोड पर कुछ जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। विशेष रूप से पर्यटकों के लिए यह अनुभव निराशाजनक है, जो जयपुर की ऐतिहासिक विरासत देखने आते हैं, परंतु खराब सड़कें उनके अनुभव को कड़वा बना देती हैं। इससे राज्य की पर्यटन छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

हालांकि, जयपुर विकास प्राधिकरण और शहरी विकास एवं आवास विभाग द्वारा एम.आई. रोड के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है, जिसमें सड़क डिज़ाइन, साइन बोर्ड नियंत्रण और भवनों के मुखौटे के सुधार पर ध्यान दिया जाना है। परंतु अभी तक इन योजनाओं का धरातल पर ज़्यादा प्रभाव नजर नहीं आ रहा है।

पवन जैन पदमावत और यशवर्धन राणावत ने प्रशासन से मांग की है कि एम.आई. रोड की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने डबल इंजन सरकार के सक्षम नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद उसके चित्रों को प्रिंट और सोशल मीडिया पर साझा किया जाए ताकि आमजन प्रशासन की सक्रियता को देख सके।

प्रशासन कब जागेगा?
जयपुर के लोग और पर्यटक अब इंतजार कर रहे हैं कि प्रशासन कब अपनी आंखें खोलेगा और इस ऐतिहासिक सड़क की खोई हुई चमक को वापस लाएगा। यह सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि गुलाबी नगर की पहचान है, जिसे सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है। क्या सरकार इस पर ध्यान देगी या एम.आई. रोड यूं ही बदहाली के आंसू बहाती रहेगी? यह सवाल आज हर जयपुरवासी के मन में है।

Related posts

मानवता के लिए कदम से क़दम बढ़ाएं-एसपी डोगरा

Padmavat Media

आचार्य सुनील सागर महाराज को श्रीफल समर्पित कर किया किशनगढ़ प्रवास के लिए निवेदन

Padmavat Media

व्यापार मण्डल सेक्टर 5 – 6 द्वारा मतदान की अपील व शपथ ली।

error: Content is protected !!