झालावाड़ डीएसटी व थाना सदर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध संयुक्त बड़ी कार्रवाई
63 ग्राम स्मैक, 24 लाख 68 हजार 400 रूपये नकद व 01 तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त एवं 1 आरोपी गिरफ्तार
जप्त स्मैक की अनुमानित कीमत है 12 लाख 60 हजार रूपये
जयपुर । झालावाड़ डीएसटी एवं थाना सदर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात गश्त के दौरान 12.60 लाख रुपए कीमत की 63 ग्राम स्मैक, 24.68 लाख रुपए नगद एवं तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त कर आरोपी वाहिद खान पुत्र अब्दुल रईश उम्र 37 साल निवासी उंचावदा थाना घाटोली जिला झालावाड को गिरफ्तार किया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आदतन अपराधी, मादक पदार्थ व अवैध आग्नेयास्त्रो की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिला झालावाड़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की आसूचनाऐं प्राप्त हो रही थी। जिन प्रभावी अंकुश लगाने के लिए समस्त थानाधिकारियों व जिला स्पेशल टीम को निर्देशित किया गया।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेडा के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर रामस्वरूप राठौर व डीएसटी प्रभारी एएसआई विश्वनाथ सिंह मय टीम द्वारा शनिवार मध्य रात नेशनल हाईवे एनएच 52 खानपुरिया पुलिया के पास पर गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ 63 ग्राम स्मैक, 24 लाख 64 हजार 400 रूपये नकद एवं एक स्विफ्ट कार सहित आरोपी वाहिद खान को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
आरोपी वाहिद खान के पास रकम 24,68,400 रूपये मादक पदार्थों के खरीद फरोख्त के लिये प्रयुक्त की जाती। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। जिससे अवैध मादक पदार्थ स्मैक प्राप्ति के स्त्रोतो एवं अन्य व्यक्तियो की संलिप्तता के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना सदर से एसएचओ सदर रामस्वरूप राठौर, एएसआई महावीर सिंह, हैड कांस्टेबल गोतम चंद, कांस्टेबल विकास (आसूचना), रामनिवास, पवन पाटीदार, चालक दिनेश एवं डीएसटी से एएसआई विश्वनाथ सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र, कांस्टेबल मदनमोहन व रामलाल शामिल थे।
झालावाड़ डीएसटी व थाना सदर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध संयुक्त बड़ी कार्रवाई
Published : March 9, 2025 8:08 PM IST
Updated : March 9, 2025 8:08 PM IST