Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारमहाराष्ट्र

पावागढ़ व केसरिया जी के लिए श्री केसरीयानाथ भक्त मंडल कल्याण 31 मार्च को होगा रवाना 

Reported By : Pavan Jain Padmavat
Published : March 29, 2024 10:48 PM IST

पावागढ़ व केसरिया जी के लिए श्री केसरीयानाथ भक्त मंडल कल्याण 31 मार्च को होगा रवाना 

सहायक संपादक विलास कांतिलाल जैन
मुंबई । श्री केसरीयानाथ भक्त मंडल, कल्याण का 80 सदस्यीय एक दल रविवार को पावागढ़ व केसरिया जी के लिए रवाना होगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंडल के सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर बड़े धूमधाम से कार्यक्रम करेंगे। आपको बता दें 1 अप्रैल को गुजरात राज्य में स्थित पावागढ़ में प्रातः दस बजे जैन मंदिर व पहाड़ी के शिखर पर स्थित कालिका माता मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन पश्चात ऋषभदेव रवाना होंगे। वहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। 2 अप्रैल को प्रात: सात बजे केसरिया जी मंदिर में भगवान ऋषभदेव का जन्मोत्सव भव्य धूमधाम से मनाया जाएगा। मंडल द्वारा ऋषभदेव भगवान पर जल व दूध का अभिषेक किया जाएगा और भगवान ऋषभदेव की आरती किया जाएगा। इसके पश्चात केसर पूजा भी किया जाएगा। पत्रकार पवन जैन पदमावत ने बताया की श्री केसरीयानाथ भक्त मंडल, कल्याण का यह मंडल पिछले 27 वर्षों से चलाया जा रहा है यह मंडल का गठन 27 वर्ष पहले स्व.निलेश जैन उर्फ (कालिया बाबा) के द्वारा बनाया गया था और आज तक यह मंडल जारी रखा गया है।

Related posts

अडिंदा में स्वाध्याय भवन का हुआ शिलान्यास

Padmavat Media

पवन जैन पदमावत को मैग्निफिसेंस ग्लोरियस अवार्ड 2.0 से नवाजा 

Padmavat Media

औदिच्य समाज पाणुन्द की बैठक संपन्न………

error: Content is protected !!