Padmavat Media
ताजा खबर
मध्य प्रदेश

विश्रेय श्री माता जी के सानिध्य में जगत कल्याण की कामना के लिए की गई भगवान पार्श्वनाथ की आराधना

Published : March 29, 2024 10:04 PM IST

विश्रेय श्री माता जी के सानिध्य में जगत कल्याण की कामना के लिए की गई भगवान पार्श्वनाथ की आराधना

अम्बाह । इलाके के परेड चौराहे पर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन साध्वी विश्रेय श्री माता जी सानिध्य में शुक्रवार को विश्व शांति जन कल्याण की कामना के लिए श्री कल्याण मंदिर स्त्रोत विधान की पूजा अर्चना की गई दिन में कालसर्प दोष निवारण के लिए अनुष्ठान हुए वहीं शाम को नाटिका प्रस्तुत कर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया। इससे पहले विधानाचार्य के सानिध्य में भगवान श्री पारसनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर उनका अभिषेक किया गया कालसर्प दोष निवारण के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रावक श्राविकाओं का तांता लगाना शुरू हो गया। हाथों में पूजा की थाली, शरीर पर पीत व स्वेत वस्त्र एवं सिर पर मुकुट लगाए श्रावक भगवान चिंतामणि पा‌र्श्वनाथ के अभिषेक के लिए वेदी पर एकत्रित हो गये और पूर्ण श्रद्धाभक्ति के साथ जल से भगवान का अभिषेक किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में कालसर्प दोष निवारण के अनुष्ठान हुए। जिनमें मंत्रोंच्चार के साथ श्रावक श्राविकाओं ने श्रीफल व अक्षत व द्रव समर्पित किए। मंदिर में हुए पूजा विधान में श्राविकाओं के उत्साह का अतिरेक देखते ही बन रहा था। वे रह रह कर मंदिर परिसर में नाच गाकर भगवान की भक्ति के प्रति उमंग प्रदर्शित कर रहे थे।

Related posts

आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया का इंदौर आगमन

Padmavat Media

करोड़ों की संपत्ति को छोड़कर जैनेश्वरी दीक्षा लेने वाले आठ संयमी युवाओं का बड़नगर जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत

Padmavat Media

हर घर नल योजना का वादा कब होगा पूरा ??? नाम के लिए पानी का पाइपलाइन बिछा हुआ है।

Padmavat Media
error: Content is protected !!