Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

पारसोली थाना पुलिस की मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई; मकान में बने बाड़े से 48 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त

Reported By : Padmavat Media News
Published : January 4, 2025 12:05 PM IST
Updated : January 4, 2025 12:39 PM IST

पारसोली थाना पुलिस की मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई; मकान में बने बाड़े से 48 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त

एक लग्जरी कार एवं मोटर साईकिल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, तीन नामजद

चित्तौड़गढ़ । जिले की पारसोली थाना पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के आकोडिया गांव में एक मकान में बने बाड़े से 48 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों शक्ति सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी आकोडिया एवं ईश्वर सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी गेंजरा थाना गंगरार को गिरफ्तार किया है। मामले में एक लग्जरी कार व एक मोटर साईकिल को भी जब्त कर तीन अन्य आरोपियों को नामजद किया है।
    
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एक माह का विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा हैं। इसी के क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन एवं थानाधिकारी पारसोली प्रेम सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मनोज, प्रीतम, जितेन्द्र, शीशराम, रतनसिंह व हरिकृष्ण द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी।
    
इसी दौरान आकोडिया गांव पहुंचने पर एक घर के पीछे बने बाड़े में कुछ व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियां को अंजाम देते हुए नजर आये। बाड़े के बाहर एक मारुति स्विफ्ट कार एवं एक टीवीएस अपाचे मोटर साईकिल खड़ी हुई मिली। बाड़े में खड़े 5 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिनमें से 2 व्यक्तियों को टीम ने धर दबोचा।
     
पकड़े गए आरोपियों शक्ति सिंह राजपूत व ईश्वर सिंह राजपूत ने भागने वाले युवको का नाम आकोडिया निवासी भैरुलाल धाकड, मुलीया (थाना पारसोली निवासी महेन्द्र गुर्जर एवं गेंजरा थाना गंगरार निवासी कान सिंह राजपूत होना बताया। बाड़े की तलाशी में 4 कट्टों में कुल वजन 48 किलो 360 ग्राम अवैध डोडा चुरा मिला। गिरफ्तार आरोपियों ने बाड़े के बाहर खड़ी कार में मध्यप्रदेश की तरफ से अफीम डोडा चूरा लेकर आना एवं मोटर साईकिल से एस्कोर्टिंग करना बताया।

Related posts

खेरवाड़ा में आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन, नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग

Padmavat Media

समाजसेवी अब्दुल वाहिद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

Padmavat Media

बिना आसन व मुद्रा के कोई आराधना नहीं हो सकती : राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानंद सागर सुरिश्वर

error: Content is protected !!