Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़

गाजियाबाद में 3 मंजिला इमारत में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

गाजियाबाद में 3 मंजिला इमारत में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में आग लगने की भीषण घटना सामने आई है। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके के एक गांव में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मकान में फोम बनाने का काम होता था। दमकल विभाग के मुताबिक, घटना बुधवार 8 बजे रात के बाद की है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही सभी बुरी तरीके से आग में झुलस चुके थे। जानकारी मिली है कि इस आग में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती फंस गई थी। घटना सामने आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है। अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बेहटा हाजीपुर गांव में इश्तियाक अली का तीन मंजिला मकान है। इस मकान में वह और उनका बेटा अपने परिवार के साथ रहता है। बेटा सारिक अपनी पत्नी, 7 महीने के बच्चे और बहन के साथ मकान में रहता है। उसकी दूसरी बहन अपने दो बच्चों को लेकर उसके घर आई हुई थी। घर के अंदर फोम बनाने का काम किया जाता है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 8 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में भीषण आग लग गई।

फायर ब्रिगेड ने शुरू किया अभियान
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। आग ने तीनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो मंजिला मकान में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। लेकिन एक मंजिला मकान में आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मकान संकरी गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मकान तक नहीं पहुंच पा रही थी।

दमकल टीम को मिली डेडबॉडी
देर रात तक किसी तरीके से दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और जब मकान में दाखिल हुई तो वहां पर पांच डेड बॉडी बरामद हुई। मकान में मौजूद और लोगों की तलाश की जा रही है। घटना में जिनकी मौत हुई है उनके नाम सामने आए हैं। इनमें फरहीन (28), शीश (7 महीने), नजरा (30), सैफुर रहमान (35), इफरा (8) की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में लोगों ने छत के रास्ते भागने की कोशिश की। पड़ोसियों ने भी उनको बचाने का प्रयास किया। लेकिन छत पर पहुंचने के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। जिसके कारण सभी इस आग में फंस गए और उनकी मौत हो गई।

Related posts

विशेष योग्यजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें – जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू

Padmavat Media

राजेश बने विप्र सेना के संभाग उपाध्यक्ष

Padmavat Media

उदयपुर जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध थाना प्रताप नगर, गोगुंदा, पानरवा व जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई

Padmavat Media
error: Content is protected !!