Padmavat Media
ताजा खबर
राजनीतिराजस्थान

विधान सभा अध्यक्ष देवनानी और मुख्यमंत्री शर्मा की मुलाकात

Reported By : Padmavat Media News
Published : November 23, 2024 9:33 AM IST

विधान सभा अध्यक्ष देवनानी और मुख्यमंत्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्यमंत्री को भारत विभाजन का दंश पुस्तक भेंट की

श्री देवनानी ने चार देशों की अध्ययन यात्रा के अनुभव बताये मुख्यमंत्री को

जयपुर । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के यहां सिविल लाइन स्थित निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा ने श्री देवनानी को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 67वें राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने सहित चार देशों की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। श्री शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर और दुप‌ट्टा ओढाकर बधाई दी। श्री देवनानी ने मुख्यमंत्री को ‘भारत विभाजन का दंश पुस्तक भेंट कर और उनका दुप‌ट्टा ओढाकर अभिनन्दन किया।

श्री देवनानी ने मुख्यमंत्री श्री शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में 5 से 8 नवम्बर तक आयोजित राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के 67 वें सम्मेलन, राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के पोस्ट कॉन्फ्रेस स्टडी ट्यूर के तहत इण्डोनेशिया, सिंगापुर और जापान की अध्ययन यात्रा के दौरान भारत के राजदूतों से मुलाकात, विधायी निकायों के अवलोकन और संसदीय प्रतिनिधियों से लोकतांत्रिक मूल्यों के सुदृढीकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर हुए विचार-विमर्श और अनुभवों को साझा किया।

श्री देवनानी ने मुख्यमंत्री को बताया कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का यह वार्षिक सम्मेलन था। यह सम्मेलन प्रतिवर्ष अलग-अलग देशों में आयोजित किया जाता है। श्री देवनानी ने मुख्यमंत्री से विधानसभाओं में कृत्रिम बुद्धिमता, लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती और लिंग आधारित हिंसा के लिए कानूनों पर विभिन्न विधान मंडलों के विश्लेषण के साथ राजस्थान विधान मंडल के परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा सम्मेलन में दिये गये प्रस्तुतीकरण पर भी चर्चा की।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने बताया कि इस विदेश यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों, शिक्षाविदों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और विभिन्न समाज के प्रबुद्धजन को राइजिंग राजस्थान में भाग लेने और राजस्थान में निवेश की सम्भावनाएं तलाशने का उन्होंने अनुरोध भी किया है।

श्री देवनानी से विधायक श्री गोपाल शर्मा मिले, सफल यात्रा के लिए दी शुभकामनाएं
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से शुक्रवार को यहां विधानसभा में विधायक श्री गोपाल शर्मा ने मुलाकात की। श्री शर्मा ने अध्यक्ष श्री देवनानी को चार देशों की विदेश यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

 

Related posts

पंचायत समिति सराड़ा के सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का खंड स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस समारोह आयोजित किया

Padmavat Media

मानवता के लिए कदम से क़दम बढ़ाएं-एसपी डोगरा

Padmavat Media

माँ उमिया धाम का शिलान्यास महोत्सव

Padmavat Media
error: Content is protected !!