मोबाइल लूट गैंग का पर्दाफाश: 45 वारदातों में शामिल गिरोह पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध
उदयपुर। जिले में लगातार हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने संगठित अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। आरोपियों ने अब तक 45 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 लूटे हुए मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
लूट का तरीका: सुनसान रास्तों पर बनाते थे निशाना
गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुनसान इलाकों में राहगीरों को रोकते थे और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। वारदात को अंजाम देने के दौरान चेहरे ढके होते थे, जिससे सीसीटीवी कैमरों में पहचान न हो सके।
इस तरह तक पहुंची पुलिस
जिले में बढ़ती लूट की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में एवं वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में गोवर्धनविलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और गैंग के सदस्यों की पहचान कर ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
• राहुल मीणा निवासी रमणी घाटी, खरपीना, थाना गोवर्धनविलास, उदयपुर
• प्रभु मीणा निवासी रामरोट, करवाचौक, थाना गोवर्धनविलास, उदयपुर
• अनिल मीणा निवासी आपली पाटी, काथा, थाना गोवर्धनविलास, उदयपुर
• रोशन मीणा निवासी जावा अडूमा काया, थाना गोवर्धनविलास, उदयपुर
• दो विधि से संघर्षरत बाल अपचारी निरुद्ध
मोबाइल बेचकर उड़ाते थे पैसा
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य लूटे गए मोबाइल औने-पौने दामों में बेच देते थे और उस पैसे से नशे और मौज-मस्ती में खर्च करते थे।
इन थाना क्षेत्रों में की वारदातें
गिरफ्तार आरोपियों ने गोवर्धनविलास, सूरजपोल, हिरणमगरी, सविना, प्रतापनगर, भूपालपुरा सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की वारदातें कबूली हैं।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरे अभियान में गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला, उप निरीक्षक अर्जुन लाल, श्रवण कुमार, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कालू लाल, मनोहर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रहलाद वाटीचार, हेमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, अंकित सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शैतान राम, दिनेश कुमार और साइबर सेल लोकेश रायकवाल शामिल थे।
मोबाइल लूट गैंग का पर्दाफाश: 45 वारदातों में शामिल गिरोह पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध
Published : April 2, 2025 4:42 PM IST
Updated : April 2, 2025 4:43 PM IST