Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

नव वर्ष समारोह समिति

Published : March 23, 2024 10:36 PM IST

नव वर्ष समारोह समिति राजसमंद 

कार्यकर्ता ही आयोजन की प्राणवायु : सोनिका सोनी

शहर को कई भागों में बाट कर बनाई कलश यात्रा रजिस्ट्रेशन की रचना

राजसमंद । नववर्ष समारोह समिति राजसमन्द की मातृशक्ति की बैठक पंचरत्न कॉलोनी में फागोत्सव के तहत आयोजित हुई। मातृशक्ति प्रभारी सोनिका सोनी ने बताया कि कार्यकर्ता ही आयोजन की प्राणवायु है। वर्ष प्रतिपदा पर राजसमन्द शहर मे आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा व धर्मसभा के तहत 5100 मंगल कलश यात्रा व विशेष झाँकीयों के साथ राजसमंद शहर के सभी चारभुजानाथ के वेवाण आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मंगल कलश यात्रा को सफल व ऐतिहासिक बनाने हेतु शहरी क्षेत्र को विभिन भागों में गट स्वरूप बाटकर उनके प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्ति के रजिस्ट्रेशन की रचना बनाई। मंगल कलश यात्रा हेतु दस रुपए का सहयोग शुल्क तय किया गया साथ ही मातृशक्ति से आयोजन में सकारात्मक सहयोग देने का आवाहन कर प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर वर्धिनी पुरोहित, सविता पारिख, सोना सिंह, प्रेम हाड़ा, बिंदु चौधरी, इंद्रा जोशी, रेखा गोस्वामी, संगीता पारिख, टीना पालीवाल, नूतन श्रीमाली, गीता मंडोवरा, नीलम न्याति, सविता सनाढ़्य, नीलम वैष्णव, निकिता पालीवाल सहित कई महिलाएँ उपस्थित थी।

Related posts

विज्ञान समिति की महिला प्रकोष्ठों में हर्षोल्लास से मनाया महिला दिवस व होली स्नेह मिलन समारोह उदयपुर

Padmavat Media

वरदान संस्थान द्वारा आयोजित सराड़ा में आयोजित हुआ हर घर दिवाली कार्यक्रम

Padmavat Media

नेवातलाई विद्यालय में सरपंच व प्रधानाचार्य मिलकर वृक्षारोपण किया गया – किशन लाल मीणा

Padmavat Media
error: Content is protected !!