Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़नई दिल्ली

Noida Flood Update : फिर खुली नोएडा प्राधिकरण की मक्कारी की पोल

Reported By : Padmavat Media
Published : July 26, 2023 2:55 PM IST

Noida Flood Update : फिर खुली नोएडा प्राधिकरण की मक्कारी की पोल

नोएडा। नाले व नालियों की सफाई के नाम पर अरबों रूपये खर्च करने के बाद आलम यह है कि एक दिन की बारिश में नोएडा हाईटेक सिटी तालाब में तब्दील हो गई। आज फिर कमोबेश समूचे नोएडा में जल भराव का मंजर दिखा।

सुबह तकरीबन 4 बजे से शुरू हुई बारिश ने प्राधिकरण की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। यह हाल तब है जब हर वर्ष मानसून के पूर्व कोंडली नाले के अलावा शहर के नालों की सफाई पर प्रति वर्ष औसतन 5-6 करोड़ रूपये खर्च किए जाते हैं। यह सिलसिला पिछले दशकों से चल रहा है। लेकिन न तो नाले साफ होते हैं और न ही जल भराव से अभी तक निजात मिल पाई।

गांव भी जलभराव से अछूते नहीं

आज सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-12, 55, 56, 19, 20, 71, 82, 73, 27, 21, 15, 22, 29, 31, 45, 46 समेत हर सेक्टर की गलियां तालाब में तब्दील हो गईं। गावं भी जल भराव से अछूते नहीं रहे। जहां पर नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक कार्यालय है वह सेक्टर-6 तथा आसपास के सेक्टर-7, 8 में भी तालाब सा नजारा दिखा। सभी मुख्य सडक़ों पर सुबह 9 बजे तक जलभराव रहा।

सेक्टर-12, 11, 22 में कई घरों में 1 फुट तक पानी भर गया। सुबह से ही लोग घरों का पानी निकालने में लगे रहे। सेक्टर 11-12 मेन रोड में भी 1 फीट पनी भरा रहा। यहां रखा पंप भी सुबह 9 बजे चलना शुरू हुआ। बारिश तथा जलभराव से समूचा हाईटेक शहर ग्रामांचल के तालाबों सा नजर आ रहा था। कई अंडरपास में भी 1-2 फुट तक सुबह पानी देखा गया। जिसके कारण आवागमन बाधित रहा तथा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्राधिकरण की लापरवाही को लेकर शहरवासी कोसते नजर आए।

Related posts

राकेश पटेल, अध्यक्ष : सरदार पटेल सर्वांगीण विकास संस्थान की तरफ से समस्त देशवासियों को धनतेरस व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Padmavat Media

चावंड ग्रामवासियो ने सोमवार को ब्लॉक सीएमओ सुरेश मंडावरिया को ज्ञापन सोपा व विरोध प्रदर्शन किया

Padmavat Media

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विधायक गीता जैन ने पत्रकारों के साथ की मीटिंग, जानी उनकी समस्याएं

Padmavat Media
error: Content is protected !!