Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

अब हर शाम सजेगी सुरों की मंडली, जुटेंगे शहरवासी : मुकेश माधवानी

Published : May 4, 2024 9:42 PM IST

अब हर शाम सजेगी सुरों की मंडली, जुटेंगे शहरवासी : मुकेश माधवानी

उदयपुर । झीलों की नगरी उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। उदयपुर के प्रख्यात संगीत प्रेमियों के संगठन “सुरों की मंडली” की शाम अब रोज सजेगी। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अशोक पैलेस स्थित कैफे पर अब हर शाम को सुरों की मंडली के सादक़

बैठा करेंगे , जहां वे शाम को 6 बजे से रात को 10 बजे तक अपनी संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। मुकेश माधवानी ने बताया कि उदयपुर या बाहर से आये कोई भी पर्यटक अगर गायन, गिटार वादन, ढोलक वादन आदि में रुचि रखते हैं, या संगीत सुनना पसंद करते हैं, तो यहां पर निशुल्क अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं एवं संगीत का आनंद भी ले सकते हैं।

Related posts

डाबी आगमन पर हुआ भाजयुमो जिलाध्यक्ष जैन का अभूतपूर्व स्वागत

Padmavat Media

संस्थापक राजलाल सिंह का जोधपुर आगमन पर किया स्वागत

भारी बारिश और तूफान में अहसाय जानवरों की सेवा

Padmavat Media
error: Content is protected !!