Padmavat Media
ताजा खबर
पदमावत मीडिया चैनल

पदमावत मीडिया का सलूंबर में केक काटकर मनाया गया 11वां स्थापना दिवस

पदमावत मीडिया का सलूंबर में केक काटकर मनाया गया 11वां स्थापना दिवस 

सलूंबर। पदमावत मीडिया के 11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सलूम्बर क्षेत्र से वर्षों से पाठक एवं पदमावत मीडिया से जुड़े नरेश सोनी के मार्गदर्शन में विचार गोष्ठि एवं केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया। विचार गोष्ठी के दौरान नरेश सोनी ने बताया की पदमावत मीडिया ने वर्षो से आम जन को कानून, नियमों, कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में जागरूक किया है। डिजिटल मीडिया के माध्यम से आमजन के अंदर नई क्रांति का दीप बना है । वर्षों से डिजिटल मीडिया के इस प्लेटफार्म पर पदमावत मीडिया ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वही इनका मूलमंत्र ना रिश्वत लेंगे ना रिश्वत देंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी मुहिम छेड़कर आमजन के अंदर विश्वास कायम करने में सफल रहा है । पदमावत मीडिया दैनिक गतिविधियों के साथ सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक घटनाओं को आमजनता तक पहुंचने में सकारात्मक सहयोग रहा है। उन्होंने पदमावत मीडिया के प्रधान संपादक पवन जैन पदमावत एवं पूरी टीम को 11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर केक काट कर बधाई दी।

Related posts

क्यों पंडिताइन होने की पहचान केवल एक पुरुष पुरोहित की पत्नी होने तक सीमित है?

Padmavat Media

पवन जैन पदमावत को मैग्निफिसेंस ग्लोरियस अवार्ड 2.0 से नवाजा 

Padmavat Media

डॉ. राजेश सोलंकी हुए जीव दया सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित

Padmavat Media
error: Content is protected !!