पियुष सिंह पटेल ने विद्यार्थी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
बिहार । एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ पियुष सिंह पटेल ने कहा,”होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हर साल की तरह इस बार भी फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली मनाया जाता है. इस साल रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को देशभर में बड़े धूमधान से मनाया जाएगा. होली के करीब आने पर बाजारों में काफी उत्साह है और लोग भी इसकी तैयारियों में जुट गए है. होली प्यार का पर्व माना जाता है. इस दिन लोग तमाम गिले शिकवे मिटाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और खूब मस्ती के साथ होली का पर्व मनाते हैं. अगर किसी कारण इस बार होली पर आप अपने परिवार के लोगों से दूर हैं, करीबियों, रिश्तेदारों और अपनों के बीच नहीं पहुंच पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तकनीक आपकी इस कमी को दूर करने में भरपूर मदद करेगा. साल के बाकी त्योहारों की तरह होली पर भी खास मैसेज भेजकर होली के रंग में रंग सकते हैं.
पियुष सिंह पटेल ने समस्त विद्यार्थी से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा ,‘‘अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाए रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।’’