Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

रेलमगरा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, चोरी में काम आई पिकअप भी जब्त 

Published : May 4, 2024 10:06 PM IST

रेलमगरा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, चोरी में काम आई पिकअप भी जब्त 

राजसमंद । जिले के रेलमगरा पुलिस ने टायर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चोरी के टायर बरामद कर चोरी में काम ली गई पिकअप को भी जब्त किया। रेलमगरा पुलिस थाना थानाधिकारी प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार थाना सर्कल में दो से तीन मई की रात्रि के बीच को दामोदरपुरा बस स्टैण्ड पर एक केबिन से टायर चोरी हुए। पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया व चोरी, नकबजनी की वारदातों में संलिप्त रहे बदमाशों की सूचनाओं का डेटा इकट्ठा किया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने संदिग्ध सांवरिया (24) पुत्र जगदीश चन्द्र रावत मीणा, देवी (22) पुत्र प्रेम लाल सालवी, राधे श्याम (30) पुत्र घीसुलाल रावत मीणा, देवी लाल (18) पुत्र रतन लाल सालवी निवासी बोरदा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर चारो से पुलिस ने पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के टायर बरामद किए व चोरी की वारदात में काम आई पिकअप को भी जब्त किया। थाना थानाधिकारी प्रभु सिंह के नेतृत्व में बनाई पुलिस की विशेष टीम में हेड कांस्टेबल विजय सिंह, जगदीश चन्द्र, प्रदीप व गनी मोहम्मद शामिल रहे।

Related posts

शाम को बच्चे दे रहे थे मैरिज एनिवर्सरी की बधाइयां, रात में Oxygen सप्लाई बंद होने से मां की मौत

Padmavat Media

गहलोत सरकार के वादे झूठे, उज्ज्वला योजना में नहीं मिल रही है राहत…..

वल्लभनगर पुलिस की चौथी बड़ी कार्यवाही गांजे सहित आरोपी को दबोचा

Padmavat Media
error: Content is protected !!