Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति, धूमधाम से मनाया राम जन्मोत्सव

Published : April 17, 2024 10:08 PM IST

रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति, धूमधाम से मनाया राम जन्मोत्सव

उदयपुर । गीता रामायण सेवा संघ अशोकनगर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एकम से आयोजित रामचरितमानस का पाठ कार्यक्रम की पूर्णाहुति बुधवार चैत्र शुक्ल नवमी को हुई। इस अवसर पर प्रभु श्री रामचंद्र जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

आयोजन समिति के सचिव डॉ.जयराज आचार्य ने बताया कि प्रतिदिन होने वाले इस रामायण पाठ में व्यास पीठ से नगर निगम उदयपुर के पूर्व सभापति एवं पूर्व यूआईटी चेयरमैन रविंद्र श्रीमाली ने सेवाएं प्रदान की। श्रीमाली ने प्रभु श्री राम के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु श्री राम के मर्यादित जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग, जाति, जीव के प्रति करुणा एवं दया का भाव रखते हुए उनकी सेवा करने का आग्रह किया। जिस प्रकार भगवान श्री राम ने अपने जीवन में अपने संघर्ष के समयधैर्यता पूर्वक विवेकता के साथ सत्य, कर्म, वचन से उन पर विजय प्राप्त की इसी प्रकार प्रत्येक मानव को विपरीत परिस्थितियों में अपने पास उपलब्ध समुचित साधनों एवं विवेक का पूर्ण उसका उपयोग करते हुए सत्य ,कर्म से उसे पर विजय पाकर अपने नाम के आगे अंकित श्री की यथार्थता को पूर्ण करना चाहिए। इस नौ दिवसीय कार्यक्रम में प्रदीप कुमार, प्रेमजी, देवेंद्र श्रीमाली, आनंदीलाल, मदन कटारिया, पुरुषोत्तम, सुरेश कटारिया, जयप्रकाश, दिलीप, चंद्रशेखर, डॉ.कैलाश पाहूजा, सुनीता श्रीमती सरला, श्रीमती रचना, श्रीमती गायत्री आदि ने विशेष सहयोग एवं सेवाएं प्रदान की गई।

Related posts

ऋषभदेव उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार का जैन समाज द्वारा अभिनंदन

Padmavat Media

विनोद राठौड़ वार्ड 30 के अध्यक्ष नियुक्त

Padmavat Media

नालियों और नालों की कमी से नगर में रहती हैं गंदगी…….

error: Content is protected !!