Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

बीरामी स्थित भूवाल गौशाला में रमेश छाजेड़ रामसर हुए सम्मानित 

Published : April 17, 2024 10:38 PM IST

बीरामी स्थित भूवाल गौशाला में रमेश छाजेड़ रामसर हुए सम्मानित 

भीनमाल । बीरामी गांव स्थित श्री भुवाल गौ शाला के अध्यक्ष बाबूलाल ने जोधपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश छाजेड रामसर का समाज सेवा व जीवदया के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने पर साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि रमेश छाजेड़ द्वारा निरन्तर ग्रीष्मकाल के मध्यनज़र आगामी तीन महीनों में जल सेवा मिशन के तहत् विभिन्न गौशालाओं, वृद्धाश्रम, बालगृह, प्याऊ, विद्यालय सहित कई स्थलों पर प्रति दिन पेयजल टैंकर की आपूर्ति करवा रहे है। छाजेड़ ने नव रात्रि के पावन पर्व पर बीरामी गांव स्थित भुवाल माताजी के दर्शन पश्चात् भूवाल माता गौ शाला का अवलोकन किया । वहां पर रह रहे गौ वंश के लिए पानी की किल्लत का समाधान करते हुए उसी दौरान पेयजल के 11 टैंकर की आपूर्ति करवाई । समाजसेवी रमेश छाजेड़ ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न गौ शालाओं में आवासीय गौ वंश के लिए पेयजल की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न अनाथ आश्रम, मन्दिर तथा विद्यालय में भी इस हेतू सहयोग किया जा रहा है।

Related posts

रूस में भारतीय मजदूर की मौत की खबर, मृत युवक के शव को भारत में लाने के लिए मा, पत्नी, बच्चो ने प्रशासन से लगाई गुहार, दो माह से शव का इंतजार।

Padmavat Media

साधक के जीवन में गुरु आवश्यक है – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

Padmavat Media

ठाकुर बद्रीनाथ मंदिर ट्रस्ट की घोषणा

Padmavat Media
error: Content is protected !!