Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

उदयपुर की सफाई व्यवस्था और आवारा पशु समस्या को लेकर यशवर्धन राणावत ने ज़िला कलेक्टर से की मुलाक़ात, त्वरित कार्रवाई की मांग

Reported By : Padmavat Media
Published : February 5, 2025 2:40 PM IST
Updated : February 5, 2025 3:14 PM IST

उदयपुर की सफाई व्यवस्था और आवारा पशु समस्या को लेकर यशवर्धन राणावत ने ज़िला कलेक्टर से की मुलाक़ात, त्वरित कार्रवाई की मांग

उदयपुर। शहर के पर्यटन विकास और स्वच्छता से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर यशवर्धन राणावत, जो होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष, बिजनेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के संगठन सचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसीसीसीसी, और ज़ोनल उपाध्यक्ष आईएचआरएसओ के पदों पर आसीन हैं, ने ज़िला कलेक्टर नमित मेहता भेंट कर चर्चा की और एक पत्र सौंपा ; पत्र संख्या बीसीआई/2024-26/36 । इस पत्र में उदयपुर शहर में खुले कचरा संग्रहण स्थलों, आवारा पशुओं, निराश्रित गायों, विशेष रूप से आक्रामक कुत्तों की समस्या, और शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। राणावत, जो वर्षों से जमीनी स्तर पर पर्यटन क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, ने इस पत्र के माध्यम से शहर की स्वच्छता, जनसुरक्षा, और गौ संरक्षण के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने की मांग की।पत्र के साथ फोटो व वीडियो संलग्न थे और हाल ही में जोधपुर में पर्यटक को आवारा कुत्तों द्वारा काटने का जिक्र भी था ; ऐसे हादसे उदयपुर में ना हों । पत्र की प्रतिलिपि फोटो व वीडियो सहित मुख्यमंत्री, प्रमुख शासन सचिव, प्रमुख सचिव टूरिज़्म, संभागीय आयुक्त उदयपुर, आयुक्त नगरनिगम, सेक्रेटरी पीसीबी व आरओ प्रदूषण नियंत्रण विभाग उदयपुर को भी भेजी गई ।

पत्र को ज़िला कलेक्टर नमित मेहता ने गंभीरता से लिया और चर्चा के दौरान आश्वासन दिया कि पर्यटन उनकी प्राथमिकता में है तथा इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। राणावत के इस प्रयास को विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों का भी व्यापक समर्थन मिला। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत और शहर कार्यकारिणी के चंद्रवीर सिंह करेलिया, होटल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष विकास गौड़, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ; जो भेंट व चर्चा के दौरान साथ थे, और बिजनेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के संस्थापक मुकेश माधवानी ने राणावत के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि वे सभी उदयपुर को एक समृद्ध विरासत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राणावत ने आशा व्यक्त की कि ज़िला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में उदयपुर में स्वच्छता, पर्यटन, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में समग्र सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा की वे सभी संगठनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता से पर्यटन और विरासत के लिए धरातल पर कार्यरत रहेंगे । ग़ौरतलब है की नवनियुक्त ज़िला कलेक्टर की प्राथमिकता उदयपुर का पर्यटन विकास है।

Related posts

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने किया उदयपुर के नए एसपी का स्वागत

Padmavat Media

जेसीआई शाहीबाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप मे सिवाना के लाडले अल्केश बागरेचा ने कार्यभार संभाला

Padmavat Media

वरिष्ठ नागरिकों के लिये रोडवेज बसों में रियायती यात्रा के लिए सलूम्बर पंचायत समिति में आयोजित हुआ शिविर 276 वरिष्ठ नागरिकों के बनाए रियायती पास सलूम्बर ।

Padmavat Media
error: Content is protected !!