Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

सुरक्षित मातृत्व, सर्वाइकल कैंसर, बांझपन और रजोनिवृत्ति विषयों पर पुस्तिकाओ का विमोचन

Published : May 3, 2024 9:18 PM IST

सुरक्षित मातृत्व, सर्वाइकल कैंसर, बांझपन और रजोनिवृत्ति विषयों पर पुस्तिकाओ का विमोचन

महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जन – जागरूकता लाना पीएमसीएच उद्धेश्य

उदयपुर । एक महिला को अपने जीवन मेे कई सारे बदलावों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता लाने के मकसद से पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओर से सुरक्षित मातृत्व,(प्रसव पूर्व एवं प्रसव उपरान्त) सर्वाइकल कैंसर, बांझपन और रजोनिवृत्ति जैसे विषयों पर पुस्तिकाओ का विमोचन पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी, उदयपुर के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल, पीएमसीएच के एक्जिक्यूटिव डाॅयरेक्टर अमन अग्रवाल,प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजरानी शर्मा ने किया। विमोचन के इस अवसर पर राहुल अग्रवाल ने कहा कि ये पुस्तिकाएं अस्पताल के प्रसवपूर्व,बांझपन और रजोनिवृत्ति क्लीनिकों में आने वाले मरीजों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एक बड़ा कदम हैं। इस अवसर पर प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष एवं लेखक डॉ.राजरानी शर्मा ने कहा कि “महिलाओं का स्वास्थ्य परिवार और समाज की नींव है। एक स्वस्थ महिला एक स्वस्थ परिवार और समृद्ध समाज के लिए मौलिक है। हमारा उद्देश्य गर्भावस्था और बांझपन के विभिन्न पहलुओं के बारे में और भारत में महिलाओं में दूसरे सबसे आम कैंसर यानी सर्वाइकल कैंसर के लिए उपलब्ध स्क्रीनिंग विधियों के बारे में आम जनता को सरल भाषा में जागरूक करना है। डाॅ.शर्मा ने कहा कि हमारा प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग मासिक धर्म से लेकर रजोनिवृत्ति और उसके बाद तक महिलाओं के पूरे स्पेक्ट्रम की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है। हम करुणा, देखभाल और निष्ठा के साथ अपने मरीजों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

समग्र शिक्षा एसएमसी&एसडिएमसी दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

Padmavat Media

जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कार्यभार किया ग्रहण

Padmavat Media

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ संसदीय कानून के तहत कार्रवाई की मांग

Padmavat Media
error: Content is protected !!