Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए संदीप और सरोज का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

Reported By : Padmavat Media
Published : February 17, 2025 4:41 PM IST

ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए संदीप और सरोज का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

उदयपुर । ऑर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शहर के युवा उद्यमी संदीप पाटीदार व सरोज पाटीदार को  शिमला में आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री शिवप्रताप शुक्ला के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

अमृतांजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक-संस्थापक संदीप पाटीदार व सरोज पाटीदार को पिछले वर्षों में ऑर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में किए गए नवाचारों और धरती पुत्रों के बीच जनजागरूकता फैलाने के लिए यह सम्मान दिया है। इस मौके पर राज्यपाल ने क्षेत्र में ऑर्गेनिक फार्मिंग की दिशा में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली और विविध उपलब्धियां के लिए उन्हें बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि शहर के सहेली नगर निवासी उद्यमी सरोज व संदीप पाटीदार अमृतांजलि आयुर्वेद के माध्यम से पिछले कई सालों से आर्गेनिक फार्मिंग के लिये किसानों को जागरूक कर रहे हैं वहीं ऑर्गेनिक फार्मिंग ग्रुप बनाकर स्वयं का उद्योग डालने के लिए किसानों को प्रेरित करने तथा अपने उत्पाद का उचित मूल्य दिलवाने के लिए उचित विपणन कराने का कार्य किया जा रहा है। अमृतांजलि आयुर्वेद किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को वापस ख़रीद का अनुबंध कर किसानों से खरीदने के साथ ही किसानों को उनकी ज़मीन को ऑर्गेनिक सर्टिफिकेट कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी भी उपलब्ध कराती है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में देश ही नहीं विदेशों से भी कई हस्तियों ने हिस्सा लिया।

Related posts

स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी खाते बची, गनीमत रही कि बस में विद्यार्थी सवार नहीं

हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में फायरिंग कर भागे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

पति ने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस की तलाश में आरोपी

Padmavat Media
error: Content is protected !!