Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

साईबर ठगों के विरुद्ध थाना सुखेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किराये पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाली गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

Reported By : Padmavat Media
Published : May 27, 2025 11:28 AM IST
Updated : May 27, 2025 11:28 AM IST

साईबर ठगों के विरुद्ध थाना सुखेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किराये पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाली गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर । जिले में साईबर अपराधों पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पश्चिम कैलाशचन्द्र के सुपरविजन में सुखेर थाना प्रभारी रविन्द्र चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

यह मामला 14 नवंबर 2024 को प्रार्थी कैलाशचन्द्र डांगी निवासी महाराज खेडी, थाना डबोक की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया। प्रार्थी ने बताया कि उसकी देवेराज एंटरप्राइजेज नाम की फर्म है और उसने अप्रैल 2024 में कालुलाल डांगी के झांसे में आकर उसके साथ व्यापार करने की सहमति दे दी। इसके बाद कालुलाल ने हिमांशु निवासी तितरडी और अहमदाबाद निवासी गौरव तेली से संपर्क करवाया, जिन्होंने दुबई में बड़े प्रोजेक्ट्स का हवाला देकर प्रार्थी को ठगा। मई 2024 में उसके खाते से 6 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ और बाद में प्रार्थी से मारपीट कर 15 लाख रुपये हड़प लिए गए। प्रकरण में अभियुक्तों ने धमकी भी दी थी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

अनुसंधान के दौरान थाना सुखेर पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में कालुलाल डांगी निवासी बनोडा, थाना सलुम्बर, प्रिंस निवासी गांधी चौक, थाना सलुम्बर और हिमांशु निवासी चुंगी नाका, थाना सलुम्बर शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस टीम में सुखेर थाना प्रभारी रविन्द्र चारण, उप निरीक्षक औकार सिंह, कांस्टेबल तरुण, कांस्टेबल शिवसिंह, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल प्रमोद और साईबर सैल के कांस्टेबल लोकेश रायकवाल शामिल थे।

Related posts

रानीवाड़ा: डाडोकी में गणपती बाप्पा को दी विदाई

Padmavat Media

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ जांच शिविर लगाया गया।

Padmavat Media

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, कार में मिला 23 लाख रुपए कीमत का 151 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा जप्त

Padmavat Media

Leave a Comment

error: Content is protected !!