Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइममध्य प्रदेश

स्विफ्ट डिजायर कार ने राजा धूलपुरिया को 15 मीटर तक घसीटा, पुलिस ने की कार जब्त

Reported By : Padmavat Media
Published : March 6, 2025 1:26 PM IST

स्विफ्ट डिजायर कार ने राजा धूलपुरिया को 15 मीटर तक घसीटा, पुलिस ने की कार जब्त

नर्मदापुरम । जिले के संजय नगर ग्वालटोली इलाके में मंगलवार रात तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा देखने को मिला। रात करीब 10 बजे, एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे राहगीर राजा धूलपुरिया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहगीर कार के नीचे आ गया, और चालक ने उसे करीब 10 से 15 मीटर तक घसीटते हुए गाड़ी का पहिया उसके ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल राजा को परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में राजा के सिर, पैर, कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिस को सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार लावारिस हालत में मिली, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। हालांकि, कार चालक अब तक फरार है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और टक्कर मारने का मामला दर्ज किया है।

सीसीटीवी फुटेज वायरल
बुधवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि घायल युवक को घसीटते हुए उसके ऊपर से गाड़ी निकाल दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

Related posts

विवाह के लिए केवल 10 शुभ मुहूर्त मई, जून में नहीं कोई भी मुहूर्त

Padmavat Media

9 महीने से अगवा नाबालिग को किया दस्तयाब, अपहरण एवं रेप के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

Padmavat Media

बाराबंकी: युवक की हत्या कर शव एसयूवी में छोड़ा, गाड़ी पर लगा मिला भाजपा का झंडा, शव की पहचान हुई

Padmavat Media
error: Content is protected !!