Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थानशिक्षा

वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा शिक्षा संकुल पर सांकेतिक धरना

Reported By : Padmavat Media
Published : September 2, 2024 6:41 PM IST

वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा शिक्षा संकुल पर सांकेतिक धरना

बकाया डीपीसी व व्याख्याता पद सृजन की मांग को लेकर दिया धरना

प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल को ज्ञापन देकर पदोन्नति की मांग की

जयपुर। वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की 4 सत्र से बकाया डीपीसी करने व क्रमोन्नत विद्यालयो में व्याख्याता पद सृजन की मांग को लेकर राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा राधाकृष्णन शिक्षा संकुल जयपुर पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी ने बताया कि पिछले 4 सत्रों 2020-21 से 2023-24 की बकाया चल रही वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी करने व पिछले 3 सत्र में क्रमोन्नत 6000 उच्च माध्यमिक विद्यालयो में वैकल्पिक विषयों के 18000 व्याख्याता पद स्वीकृत करने की मांग संगठन द्वारा लम्बे समय से की जा रही है। लेकिन विभाग व सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिना किसी वजह के डीपीसी को लटकाया जा रहा है। क्रमोन्नत विद्यालयो में क्रमोन्नति के 3 वर्ष बाद भी व्याख्याता पद स्वीकृत नहीं किये जा रहे है। पदोन्नति से पहले क्रमोन्नत विद्यालयो में व्याख्याताओं के पद स्वीकृत किये जाकर पदोन्नति से भरने की मांग की। धरने के बाद प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल एवं जयपुर संयुक्त निदेशक मंजू शर्मा को ज्ञापन दिया गया। जिस पर जयपुर संयुक्त निदेशक द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर संगठन की मांग पर ध्यान देते हुए अतिशीघ्र डीपीसी प्रक्रिया शुरू करने के लिए लिखा गया। रेस्टा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज नालिया ने बताया कि संगठन द्वारा सरकार व विभाग का ध्यानाकर्षण करवाने के लिए संगठन के बैनर तले वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक धरना देकर डीपीसी व पद सृजन की मांग की गई । जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से वरिष्ठ अध्यापकों ने जयपुर कूच करके शिक्षा संकुल पर धरना दिया गया । प्रदेश महामंत्री मदन गढ़वाल ने बताया कि विभाग द्वारा यदि 15 सितम्बर तक क्रमोन्नत विद्यालयो में व्याख्याता पद सृजन व व्याख्याता डीपीसी की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो संगठन द्वारा 16 सितम्बर से शिक्षा संकुल पर अनिश्चिकालीन धरना दिया जाएगा। धरना स्थल पर संगठन प्रदेश अध्यक्ष भैरूराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री मदन गढ़वाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज नालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गोदारा, प्रदेश सभा अध्यक्ष टोडाराम गोलिया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कालेर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मेघवाल, बूंदी जिला अध्यक्ष भानु राठौर, अलवर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार धाबाई, जयपुर जिला अध्यक्ष हरलाल सिंह गढ़वाल, प्रदेश महिला मंत्री नेहा गुप्ता, शिक्षक नेता कृष्ण सिंह बैंसला, मनेन्द्र चांसोरिया, सुरेंद्र चौधरी, सिरोही जिला अध्यक्ष विजेंद्र सैनी, मुकेश जांगिड, मुकेश यादव सहित प्रदेश कार्यकारिणी व विभिन्न जिलों के वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे ।

Related posts

परमात्मा की भक्ति के स्वरूप में दर्पण एवं पंखा के द्वारा पूजा करें : आचार्य पदमभुषण रत्न सुरिश्वर  

चित्रकार को दि 54 इंची की एल.ई. डी टीवी गिफ्ट 

Padmavat Media

पांच महीने से चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म, जनता के अटके काम शुरू होंगे

Padmavat Media
error: Content is protected !!