मुस्कान क्लब मे इन्कम टैक्स पर वार्ता व त्रैमासिक पत्रिका मधुर मुस्कान का विमोचन
सही टैक्स भर चैन की नींद सोये वरिष्ठजन – पोखरना
मधुर मुस्कान अंक महिलाओं को समर्पित – कोशल्या गट्टानी
उदयपुर । वरिष्ठ नागरिक “मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड ” ने विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट मे उदयपुर टैक्स बार ऐसोसिएशन के पूर्व चैयरमैन सी.ऐ. योगेश चंद्र पोखरना द्वारा इन्कम टैक्स पर विस्तृत परिचर्चा व मुस्कान क्लब की त्रैमासिक पत्रिका मधुर मुस्कान के (अप्रैल – मई – जून) विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक कौशल्या गट्टानी ने की । मंचासीन उपाध्यक्ष सूरजमल पोरवाल, के.के. त्रिपाठी व महासचिव डाॅ. नरेश शर्मा थे। अपने संबोधन मे पोखरना ने बताया कि वर्तमान टैक्स नियम का केन्द्र “टैक्स चोरी” रोकने पर है तथा समुचित टैक्स भरने वालों का रिफंड कुछ ही दिनों मे अकाउंट मे आ जाता है क्योकि केंद्रीकृत प्रसंस्करण केन्द्र (CPC) होने से आई टी आर असेस्मेंट बहुत सुगम हो गया है । वर्तमान मे दो इन्कम टैक्स स्कीम चल रही है प्रथम – पुरानी कर प्रणाली जिसका जोर बचत को बढावा देने के लिये रिबेट देना व दूसरी-नई कर प्रणाली जिसमे टैक्स कम है व उसका व्ययोन्मुखी दृष्टिकोण है ।
इस वर्ष से बाय डिफ़ॉल्ट नई कर प्रणाली ही है अत: पुरानी टैक्स प्रणाली लेने का विकल्प हमें भरना होगा । सामान्यतः 30 लाख वार्षिक आय तक नई कर प्रणाली लाभकारी है । शनिवार को विमोचित “मधुर मुस्कान” त्रैमासिक पत्रिका की विशेषता बताते हुए प्रधान संपादक ऐम पी माथुर ने बताया कि ये इसमें सम्मिलित रचनाओं में सभी विधाओं का समावेश है। कविताओं में हृदय का कोमल अहसास-“छू गई शीत लहर सी तन को (रेणु माथुर), ग़ज़ल गुल मोहर कहता फिरे फाल्गुन है (सपना वर्मा), संस्मरण रॉक क्लाइंबिंग (हरप्रीत मक्कड़) आदि । संपादक रमेशचन्द्र जोशी ने बताया कि यह विमोचित अंक” महिला विशेषांक” है जिसमे महिला सदयों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अकल्पनीय सहयोग दिया है। आगामी अंक “परिवार विशेषांक” के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जो सदस्यों के किशोर आयु के बच्चों के लिए होगा, जिन्हे परिवार की अहमियत समझाए जाने का प्रयास रहेगा। तद्पश्चात सभी सदस्यों ने हाउजी खेल मनोरंजन किया व राष्ट्रगान से कार्यक्रम समाप्ति बाद सभी ने अल्पाहार लिया । ये जानकारी मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने दी।