उदयपुर के होटलों को 10 वर्षों की लाइसेंस प्रणाली दिलाने की मांग फिर उठी तेज, यशवर्धन राणावत ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को लिखा पत्र
उदयपुर । राज्य सरकार द्वारा ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ को बढ़ावा देने की दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उदयपुर नगर निगम की कार्यशैली अब भी इन प्रयासों के विपरीत दिख रही है। इसी गंभीर विषय को लेकर होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष एवं बीसीआई टूरिज्म के अध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने आज राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी को एक बार फिर पत्र लिखकर उदयपुर में होटल लाइसेंस को 10 वर्षों के लिए जारी करने की पुरज़ोर मांग की है।
गौरतलब है कि 28 फरवरी 2025 को जयपुर सचिवालय में राणावत ने उपमुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की थी। बैठक के दौरान दिया कुमारी ने तत्काल अपने सचिव को निर्देश दिए थे कि वे उदयपुर नगर निगम से बात करें और लाइसेंस प्रक्रिया को सरल व दीर्घकालिक बनाएं।
लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद, नगर निगम उदयपुर अब भी होटलों के लाइसेंस केवल एक वर्ष की अवधि के लिए ही जारी कर रहा है। राणावत ने इसे शासन की मंशा के विपरीत बताया और कहा कि यह उद्यमियों के लिए अनावश्यक जटिलता और मानसिक दबाव उत्पन्न करता है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि पूर्व में तत्कालीन जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा भी नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि होटल लाइसेंस प्रक्रिया को 10 वर्षों के लिए नियमित किया जाए, ताकि पर्यटन उद्योग को स्थायित्व और सहूलियत मिल सके। पत्र की प्रतिलिपि शासन सचिव पर्यटन राजस्थान सरकार, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर उदयपुर व नगरनिगम कमिश्नर को भी भेजी गई है ।
राणावत ने कहा कि यह मुद्दा वे लंबे समय से प्रशासन और सरकार के समक्ष रख रहे हैं और अब उन्हें उम्मीद है कि उपमुख्यमंत्री स्वयं इसमें हस्तक्षेप कर इसे मूर्त रूप दिलवाएंगी।
उन्होंने आगे कहा, “राजस्थान का पर्यटन क्षेत्र देश में अग्रणी बन सकता है, लेकिन इसके लिए स्थानीय प्रशासन को राज्य सरकार की दूरदर्शी नीतियों के अनुरूप कार्य करना होगा। यदि नगर निगम जैसी संस्थाएं सरकार के निर्देशों की अनदेखी करती रहेंगी तो इससे न केवल उद्यमियों का मनोबल टूटेगा बल्कि प्रदेश की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।”
यशवर्धन राणावत ने विश्वास जताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में यह समस्या शीघ्र सुलझेगी और उदयपुर में पर्यटन से जुड़े व्यवसायों को वास्तविक ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ का अनुभव होगा।
उदयपुर के होटलों को 10 वर्षों की लाइसेंस प्रणाली दिलाने की मांग फिर उठी तेज, यशवर्धन राणावत ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को लिखा पत्र
Published : April 11, 2025 8:09 PM IST
Updated : April 11, 2025 8:10 PM IST