सुथार समाज वागड़ बैठक का द्वितीय सामूहिक ढूंढोत्सव का हर्षोलास से मनाया गया।
डुंगरपुर । श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज वागड़ द्वारा द्वितीय सामूहिक ढूंढोत्सव कार्यक्रम आयोजन विश्वकर्मा भवन बेणेश्वर धाम पर आयोजित किया गया जिसमे 21 ननिहालो को आराध्य देव विश्वकर्मा जी की प्रतिमूर्ति वाला चांदी सिक्का और आशीर्वाद स्वरूप राशि भेट की गई। कार्यक्रम में हजारों समाजजन सम्मिलित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भंवरलाल सुथार ने कहा की आप सभी समाज बंधुओ ने समाज की एकता का परिचय देते हुए और समाज को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए और रीति रिवाज में अनावश्यक होने वाले व्यय को कम करने का आह्वान किया साथ ही कहा जब तक समाज एकता की डोर में नहीं बंधेगा हम एक बेहतर समाज का उदाहरण पेश नहीं कर पाएंगे इसलिए समाज को जोड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ओर से सहयोग करना है और आपसी सहयोग से ही समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा और ढूंढोत्सव वाले सब परिवारों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने समाज की एकता का परिचय देते हुए समाज को सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम में समाज के अर्जुन जांगिड की दुर्लभ बीमारी एसएमएस से पीड़ित को आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया जिसके लिए समाज ने राशि एकत्रित की गई, उपाध्यक्ष रमेश जी ने सामाजिक एकता पर जोर दिया और बताया कि सुथार समाज द्वारा किए जा रहे सामूहिक ढूंढो उत्सव का अनुसरण करते हुए पंचाल समाज और कलाल समाज द्वारा भी सामूहिक ढूंढोत्सव का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेवाड़ा सुथार समाज 16 बैठक के महासचिव कन्हैयालाल सुथार, छप्पन बैठक अध्यक्ष शंकरलाल, मोगजी थडा, मेवल बैठक के वरिष्ठजन धुलजी, रतन, रुपजी मांकड़सीमा, मांगीलाल, श्री विश्वकर्मा विकास संस्थान उदयपुर के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन, महासंग्ठन अध्यक्ष प्यारेलाल, सेरा सोबावटी अध्यक्ष गणेशलाल आदि समाजबंधू उपस्थित रहे।