Padmavat Media
ताजा खबर
लेखन

शीर्षक – बचपन बाला रंग

Published : March 24, 2024 8:38 AM IST

शीर्षक – बचपन बाला रंग

होली आई, होली आई

रंगो की हमजोली आई।

रंग बिरंगी बातों बाली

बचपन की यादें संग लाई।

प्रियंका, कृष्णा, पूजा आजा

फिर से बचपन बाला रंग लगा जा।

रंग जाएं फिर से उस रंग में

मन को सुकून दे जो इस पल में।

डूब जाए फिर उस रंग में

सखियों बाली प्रीत जगाए जो हर पल में।

उन यादों को फिर से जगाएं

बचपन बाला रंग लगाए।

जी ले आओ फिर वो पल

मन को सुकून दे जो हर पल।

होली आई, होली आई

रंगो की हमजोली आई।

स्वरचित

रचना शर्मा

Related posts

नारी तुम स्वर्णिम सवेरा

Padmavat Media

महिला शिक्षा के प्रेरणा पुंज थे महात्मा ज्योतिबा फुले — प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल

Padmavat Media

महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध एवं असमानताएं – एडवोकेट शिवानी जैन 

error: Content is protected !!