177
देवालय से ईडाणा माता तक पैदल यात्रा
संवाददाता दीपक शर्मा
कानोड़ । नगर पालिका क्षेत्र नीमच रोड़ पर स्थित राडा जी बावजी के मुख्य पूजारी प्रमोद प्रजापत ने नवरात्रा में पूरी नवरात्रा अन्न का त्याग कर खड़े रहकर साधना की । पूजारी के पैर पूरी तरह सूज चूके थे फिर भी पूजारी ने देवालय से ईडाणा माता तक पैदल यात्रा का निर्णय लिया जिसमें देवालय से जुडे भक्त सम्मिलित हुई ओर मेवल ईडाणा माता तक पैदल यात्रा की । पैदल यात्रा की शुरुआत में मोहल्ला वासियों ने दल का ऊपाहरण पहनाकर स्वागत कर रवाना किया। पैदल यात्रा के दल में महिला-पुरुष व बालक भी थे जो जयकारों व भजन गायन के साथ पैदल चले ।