स्विफ्ट कार के बॉडी के अंदर बने विशेष चेम्बर में से 20 लाख कीमत की अफीम दूध के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उदयपुर । जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान मेवाड़ से मारवाड़ क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले दो तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मिली स्विफट कार की बॉडी में बनाए गए विशेष विशेष चेम्बर में से करीबन 20 लाख रुपये के बाजार की कीमत का दो किलोग्राम अवैध अफीम दुध बरामद किया गया। वहीं आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गणपत सिंह पुत्र अखेसिंह सोलंकी उम्र 38 साल निवासी सेवाडा पुलिस थाना करडा, जिला सांचोर, महिपाल सिंह पुत्र दीप सिंह सोलंकी उम्र 30 साल निवासी सेवाडा पुलिस थाना करडा, जिला सांचोर को गिरफ़्तार किया है और आगे की सम्बंधित जांच शुरू कर दी है।