Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

UP में बनी रहेगी अभी बादल की आवाजाही, 28 से अच्छी बारिश के आसार

Reported By : Padmavat Media
Published : July 26, 2021 12:25 AM IST

अभी बादलों की आवाजाही और छिटपुट बारिश जारी रहेगी. दो दिन बाद बदलेगा राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश का मौसम. मौसम विभाग का कहना है कि 28 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, इसके बाद यूपी में बारिश की गतिविधि में हो सकता है इजाफा.

रूदाही. सावन का महीना शुरू होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम सूखा है. उमस से लोग परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में दो से तीन दिन के बाद मौसम में बदलाव का आसार जताते हुए अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है.

28 जुलाई से यूपी में दिखेगी मॉनसून में तेजी
आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 28 जुलाई से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके प्रभाव से देशभर की मौसमी गतिविधियां बहुत प्रभावित होंगी. उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून में तेजी देखने को मिलेगी. फिलहाल लखनऊ समेत प्रदेश में छिटपुट बारिश और बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी.

सोमवार को हो सकती है हल्की बारिश
रविवार को भी राजधानी लखनऊ में चटख धूप के साथ बादलों की आवाजाही बरकरार रही. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. लगातार दो दिनों से तापमान में बढ़त देखी जा रही है. रविवार को भी अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया‌. यह सामान्य से 3.3 और 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक था‌. आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता की मानें तो सोमवार को बादलों की आवाजाही रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं प्रदेश में कुछ जिलों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

Related posts

18 वर्षीय युवक की डूबने से हुई मौत, रेस्क्यू टीम शव की कर रही है तलाश

Padmavat Media

शेखावत राजस्थान युवा संघ सूरत के अध्यक्ष हुए मनोनीत

प्रकाश चंद्र लसाडिया तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त

Padmavat Media
error: Content is protected !!