Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़

UP News: गर्लफ्रेंड का गंदा वीडियो घर वालों को भेजता था प्रेमी, लड़की वालों ने रची मौत की खौफनाक साजिश

DesK: अपने इश्क को पाने के लिए लड़के ने गंदी हरकत की. पहले लड़की से प्यार का इजहार किया. बात बनी तो दोनों के बीच मुलाकात का दौर शुरू हुए. धीरे-धीरे सारे फासले मिट गए. जिसके बाद लड़के ने लड़की की अश्लील तस्वीर खींच ली और वीडियो भी बना ली. अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए वो माशूका का घर वालों को गंदी तस्वीरें भेजने लगा. इसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप चौंक जाएंगे. ये पूरा मामला यूपी के हरदोर से जुड़ा है.

राज से उठा पर्दा
खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सदर थाना इलाके के कोठलिया गांव निवासी गुड्डू ने नोएडा में रहने वाले अपने छोटे भाई रंजीत की अचानक लापता हो जाने की शिकायत बिसरख थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की.

अफेयर की बात आई सामने
जांच के दौरान ये बात सामने आई कि रंजीन नेहा नाम की लड़की से पिछले कई वर्षों से प्यार करता था. नेहा बिहार की रहने वाली है लेकिन उसका पूरा परिवार गाजियाबाद शिफ्ट कर गया था. रंजीत का नेहा के घर आना जाना भी था और दोनों शादी भी करना चाहते थे. लेकिन बात नहीं बन पा रही थी, जिससे रंजीत काफी परेशान रहा करता था.

घर वालों को भेजने लगा गंदी तस्वीरें
शादी की बात नहीं बनने पर रंजीत ने नेहा के घर वालों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वो प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें उसके घर वालों को भेजने लगा.

घर बुलाकर किया मर्डर
रंजीत की इस हरकत से प्रेमिका के घर वालों की नींद उड़ गई. फिर उन्होंने 13 जून 2022 को रंजीत को फोन कर रिश्ते की बता करने के लिए घर बुलाया. नेहा के पिता रामबाबू, भाई शुभम और शिवम के साथ रामबाबू का साला ने मिलकर रंजीत की गला दबाकर हत्या कर दी. नेहा और उसकी मां भी मौका-ए-वारदात पर मौजूद थे. फिर चारों ने मिलकर रंजीत की लाश को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Related posts

समूह के अंतर्गत काम तो मिला, लेकिन पैसा नहीं

Padmavat Media

रूस में भारतीय मजदूर की मौत की खबर, मृत युवक के शव को भारत में लाने के लिए मा, पत्नी, बच्चो ने प्रशासन से लगाई गुहार, दो माह से शव का इंतजार।

Padmavat Media

नारायण लाल मेघवाल बने कृष्णा कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री

Padmavat Media
error: Content is protected !!