Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

विद्या भवन एलुमिनी समारोह, सत्रह साल बाद मिलकर हुए खुश और भावुक

Reported By : Padmavat Media News
Published : January 5, 2025 8:59 AM IST


विद्या भवन एलुमिनी समारोह, सत्रह साल बाद मिलकर हुए खुश और भावुक

उदयपुर । विद्या भवन गोविन्दराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय के हीरक जयंती वर्ष 2006-07 बीएड बैच छात्र-छात्राओं का 17 साल बाद स्नेह-मिलन समारोह हुआ।

महाविद्यालय केम्पस में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तत्कालीन प्रधानाचार्य डॉ एम पी शर्मा, अध्यक्ष वर्तमान प्रधानाचार्या फरजाना इरफान, अति विशिष्ट अतिथि डॉ डी एन दानी, विशिष्ट अतिथियों में एम एस खत्री, डॉ उषा कुमावत, डॉ दया दवे, डॉ सुषमा तलेसरा, डॉ सीमा सरूपरिया, महाविद्यालय की एलुमिनी कोऑर्डिनेटर डॉ विद्या मेनारिया, डॉ सुयश चतुर्वेदी थे। साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित राजस्थान के अलग अलग जिलों से आए लगभग 60 एलुमिनी ने भाग लिया।

17 साल बाद मिलने की खुशी में स्नेह का स्रोत फूट पड़ा और भाव विह्वल होकर सब ढोल पर नाचने लगे। तत्कालीन प्रधानाचार्य एवं स्टाफ को मुख्य द्वार से ढोल बजाते हुए और फूल बरसाते हुए कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले तत्कालीन प्रधानाचार्य प्रोफेसर एमपी शर्मा एवं सभी गुरुजनों का स्वागत किया गया। उसके बाद सभी विद्यार्थियों ने अपने समय के कॉलेज के अनुभव सुनाए और पुरानी यादों को ताजा किया, एकाएक सभी विद्यार्थी जीवन की याद में डूब गए। गुरुजनों ने भी अपने अनुभव सुनाते हुए आशीर्वचन प्रदान किया। सभी मिलकर बहुत खुश हुए, यह दिन वाकई एक यादगार दिन बन गया। मुख्य वक्ता डॉ एमपी शर्मा ने अपने शिष्यों को समाज के वर्तमान माहौल को देखते हुए मूल्यपरक शिक्षा पर जोर देने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्नातक परिषद की समन्वयक डॉ. विद्या मेनारिया ने इस सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि ये महाविद्यालय आपका अपना है, आपका हमेशा महाविद्यालय में स्वागत है। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद दिया।

Related posts

नीलकंठ महादेव थाणा का दूसरा पाटोत्सव, सोमवार को भव्य भजन संध्या, उमड़ेगा भक्तो का सैलाब

बायडी खेरवाड़ा में हुआ एक्सीडेंट

धर्म जीवन के प्रत्येक पल, प्रत्येक व्यवहार में होना चाहिए – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

error: Content is protected !!