Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़नई दिल्लीराजनीति

Modi Ka Pariwar: आप सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटा सकते हैं… अचानक ऐसा क्यों कह रहे प्रधानमंत्री? अचानक ऐसा क्यों कह रहे प्रधानमंत्री?

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : June 12, 2024 9:38 AM IST
Updated : June 12, 2024 9:48 AM IST

Modi Ka Pariwar: आप सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटा सकते हैं… अचानक ऐसा क्यों कह रहे प्रधानमंत्री? अचानक ऐसा क्यों कह रहे प्रधानमंत्री?

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है और पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखने वाले समर्थकों का आभार जताया है और साथ ही उनसे अब इसे हटाने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा है कि भले सोशल मीडिया के डिस्प्ले से नाम बदल जाए, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर रहा है, ‘चुनाव अभियान के दौरान, पूरे भारत के लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत शक्ति मिली। भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए को बहुमत दिया है, यह एक तरह का रेकॉर्ड है, और उन्होंने हमें अपने राष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है। चूंकि हम सभी एक परिवार हैं, इस संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचा दिया गया है, इसलिए मैं एक बार फिर भारत के लोगों का धन्यवाद करूंगा और आपसे अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटा सकते हैं। भले ही डिस्प्ले नाम बदल जाए, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।

 

क्यों शुरू हुआ ‘मोदी का परिवार’ अभियान?
लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. में शामिल RJD नेता लालू यादव ने पटना में एक रैली में कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। तेलंगाना में एक रैली में मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिनका कोई नहीं वो भी मोदी के हैं और मोदी उनके है। मेरा भारत-मेरा परिवार है। इसके बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘मोदी का परिवार’ की मुहिम चला दी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के सभी मंत्री, मुख्यमंत्रियों और नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया।

Related posts

बाप के प्रत्याशी इंजीनियर विनोद मीणा ने भरा नामांकन

Padmavat Media

ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर हेरिटेज मेयर निकली सफाई व्यवस्था जांचने, कर्मचारियों को किया सम्मानित

Padmavat Media

अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंघठन की जयसमंद की कार्यकारिणी हुई गठित। 

Padmavat Media
error: Content is protected !!