Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

विज्ञान समिति की महिला प्रकोष्ठों में हर्षोल्लास से मनाया महिला दिवस व होली स्नेह मिलन समारोह उदयपुर

Reported By : Padmavat Media
Published : March 13, 2024 5:27 PM IST

विज्ञान समिति की महिला प्रकोष्ठों में हर्षोल्लास से मनाया महिला दिवस व होली स्नेह मिलन समारोह

उदयपुर । विज्ञान समिति के अंतर्गत नवाचार महिला प्रकोष्ठ व वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ ने आज सयुंक्त तत्वाधान मे विज्ञान समिति सभागार मे महिला दिवस ऐवं होली स्नेहमिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया । समारोह की विशिष्ट अथिति ऐमपीयूऐटी की प्रो गायत्री तिवारी थी व यह समारोह विज्ञान समिति के कुलप्रमुख डॉ के एल कोठारी, अध्यक्ष डॉ के पी तलेसरा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बी एल चावत, महासचिव श्री वर्द्धमान मेहता, डॉ आई एल जैन, शांतिलाल भण्डारी व मुख्य संरक्षिका डॉ पुष्पा कोठारी के सान्निध्य में आयोजित हुआ।

मुख्य वक्ता प्रो. तिवारी ने परिवारिक सामंजस्य मे महिलाओ की भूमिका विषय पर बोलते हुए कहा कि नारि और पुरुष ऐक दूसरे के पूरक है जिस तरह पुरुष की सफलता मे नारी का योगदान होता है ठीक उसी प्रकार से हर नारी को निखारने मे पुरुष के रुप मे पिता भाई सहपाठी सहकर्मी का योगदान होता है। महिलाओं की संवेदना ही परिवार को ऐकसूत्र मे पिरोये रखने मे अहम भूमिका अदा करती है ।

समारोह का शुभारंभ संरक्षिका पुष्पा कोठारी जी के स्वागत उद्बोधन से हुआ व डा. के. एल. कोठारी व डॉ. के. पी. तलेसरा सा. ने चार तपस्वी महिलाओ का बहुमान किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी गलुण्डिया, मंजुला शर्मा, अनु नवेडिया, आशा कोठारी, आशा सिसोदिया, रेखा मेहता, मधु मुणेत, कमला तलेटिया, रेणु सिरोया, ज्योत्सना जैन, रीना लोढ़ा, उषा दक, आशा मेहता, रेणु भण्डारी, उषा गुप्ता, चन्द्रा बोहरा, इन्द्रा जैन, बीना मारू, मंजु सरूपरिया, स्नेहलता साबला सहित अन्य सदस्यों की संयुक्त व एकल रंगारग प्रस्तुतियों का सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम मे धन्यवाद नवाचार महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा संगीता भाणावत व वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा कंचन सोनी द्वारा ज्ञापित किया गया । 150 सदस्यों की उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे चन्द्र कांता मेहता, आभा झंवर, मंजु सिंघवी, कविता खिमावत का सराहनीय योगदान रहा । अंत मे सभी ने स्नेह भोज का आनंद लिया। ये जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा द्वारा दी गई।

Related posts

ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआं खेल रहे 18 जुआंरियों को नाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांडे विप्र फाउंडेशन उदयपुर शहर उपाध्यक्ष मनोनीत

Padmavat Media

मेवाड़ के अनदेखे-अनकहे-अनछुए पहलुओं को दिखाएगा ‘अनदेखा’

Padmavat Media
error: Content is protected !!