Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातटॉप न्यूज़देशफोटो गैलरीमनोरंजनराज्य

अभिनेता ईशा सिंह ने कलर्स के ‘सिर्फ तुम’ में अपने सह-कलाकारों पुनीत चौकसी व सोन्या अयोध्या के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की 

अहमदाबाद / जयकुमार संत संवाददाता : पर्दे पर एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या और दुश्मनी, लेकिन पर्दे के बाहर ढेर सारी मस्ती और दोस्ती, ऐसा ही रिश्ता इन दिनों कलर्स के ‘सिर्फ तुम’ के कलाकारों के बीच देखने को मिल रहा है। इस शो की शूटिंग के दौरान, अभिनेता ईशा सिंह (सुहानी), सोन्या अयोध्या (रिया) और पुनीत चौकसी (अंश) एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बन गए हैं और उनका पर्दे के पीछे का रिश्ता बेहतरीन है। वे निश्चित रूप से सेट पर एक-दूसरे के साथ रहने का आनंद लेते हैं और साथ में उन्होंने अपने काम के जीवन को इतना मजेदार बना दिया है।

पुनीत और सोनिया के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए, ईशा ने कहा, “मेरे पिछले शो के दौरान, पुनीत और मैं एक ही सेट पर शूटिंग करते थे, लेकिन उस समय हमने एक-दूसरे से कभी बात नहीं की। मैं उनसे पहली बार देहरादून में मिली थी। ‘सिर्फ तुम’ की शूटिंग के दौरान तो ऐसा लगता था कि हम एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। वे अब भी मुझे चिढ़ाते हैं कि आपको याद नहीं कि हमने वास्तव में ‘सिर्फ तुम’ की थी, मैं सोनिया के साथ बहुत चुप रहती थी, लेकिन अब उसके साथ रहते हुए चुप रहना मुश्किल है! हम तीनों का ‘थ्री सोल्स, वन बॉडी’ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप है। स्क्रीन पर पुनीत के साथ मेरी हाथापाई हो सकती है, लेकिन हमारा रिश्ता वास्तव में उसके ऑफ स्क्रीन से अलग है। मुझे नहीं पता कि सोनिया का किरदार कैसे सामने आएगा, लेकिन हमारा रिश्ता ऑफ स्क्रीन काफी मजबूत होगा। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हम तीनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए हैं। वे दोनों मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं! ”

‘सिर्फ तुम’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर प्रसारित होता है!

Related posts

जहरीली शराब काण्ड में बिहार सरकार के विरुद्ध दर्ज हो हत्या का मुकदमा : राजलाल सिंह पटेल

Padmavat Media

एक बैग पर पीएम मोदी तो दूसरे पर सदर विधायक व पूर्व सांसद

Padmavat Media

देमतीया हनुमान मंदिर का पाटोत्सव आयोजित

error: Content is protected !!