Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

आईएफएस मुनीश गर्ग होंगे नए हॉफ, सरकार ने जारी किया आदेश

जयपुर। गहलोत सरकार ने आईएफएस मुनीश गर्ग को हॉफ के पद पर पदोन्नत करते हुए नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। अब प्रदेश में मुनीश गर्ग नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक होंगे। कार्मिक विभाग संयुक्त सचिव देवेंद्र कुमार ने इसके नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार आईएफएस मुनीश गर्ग प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त जयपुर का स्थानांतरण/पदस्थापन राज्य हित में प्रधान मुख्य वन संरक्षक हॉफ के पद पर किया जाता है। मुनीश गर्ग को भारतीय वन सेवा की वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया जाता है।

अभी हॉफ के पद पर दीप नारायण पांडेय कार्यरत हैं। उनके कार्यकाल का आज आखिरी दिन है। आज पांडेय सेवानिवृत हो जाएंगे। पांडेय के बाद में मुनीश गर्ग हॉफ के पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। मुनीश गर्ग 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। गर्ग मई 2024 में सेवानिवृत होंगे। ये भी हॉफ के पद पर एक साल कार्य करते रहेंगे।

हॉफ के लिए सीनियरिटी में मुनीश गर्ग, अरिंदम तोमर और अरिजीत बनर्जी का नाम था। सरकार ने सीनियरिटी में सबसे ऊपर के अधिकारी मुनीश गर्ग को हॉफ के पद पर नियुक्त किया है। हालांकि सरकार की ओर से सीएस, डीजीपी में सीनियरिटी को लांघकर पसंद के अधिकारी को तवज्जो दी जाती है।

Related posts

जनवादी मजदूर यूनियन एवं ठेकेदारों के मध्य समझौता संपन्न सातवें दिन हड़ताल समाप्त

Padmavat Media

सीकर जिले में थाना खंडेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Padmavat Media

अज्ञात कारणों के चलते किशोर फांसी पर झूला हुई मौत

Padmavat Media
error: Content is protected !!