आज से होगा आडीवली में श्रीमद भक्तमाल कथा सप्ताह का आयोजन
खेरवाड़ा/ब्यूरो हेड सतवीर सिंह पहाड़ा , खेरवाड़ा उपखंड के ग्राम पंचायत पहाड़ा के आड़ीवली ग्राम में समस्त लबाना समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भक्तमाल कथा सप्ताह का आयोजन आज से महंत 1008 श्री रवि करण दास जी महंत 108 श्री गोपालदास जी की असीम कृपा से आचार्य परम पूज्य महंत श्री प्रमोद दास जी महराज के मुखारबिंद से अमृतमयी, रसमयी वाणी से आज से 1 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कथा वाचन कि जाएगी ।